आज मिलेगी कोवैक्सीन की दूसरी खुराक, मायूस होकर लौटे लोग, किया हंगामा

कोरोना की दूसरी खुराक लेने रविवार को सदर अस्पताल पहुंचे लोगों ने जमकर हंगामा किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 02:37 AM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 02:37 AM (IST)
आज मिलेगी कोवैक्सीन की दूसरी खुराक, मायूस होकर लौटे लोग, किया हंगामा
आज मिलेगी कोवैक्सीन की दूसरी खुराक, मायूस होकर लौटे लोग, किया हंगामा

मुजफ्फरपुर : कोरोना की दूसरी खुराक लेने रविवार को सदर अस्पताल पहुंचे लोगों ने जमकर हंगामा किया। सुरक्षा प्रहरी ने उसको समझाकर किसी तरह से वापस किया। हंगामा कर रहे लोगों ने आरोप लगाया कि जिले में जब दो तरह की वैक्सीन का पहला डोज मिल रहा है। इसलिए स्टोर में भी दोनों तरह की वैक्सीन रहनी चाहिए। इससे यह होगा कि किसी लाभान्वित को परेशान नहीं होना पड़ेगा। वैक्सीन की दूसरी खुराक नहीं मिलने से एक सौ से ज्यादा लोग मायूस होकर लौटे। सिविल सर्जन डा.एसके चौधरी ने बताया कि कोवैक्सीन वाला टीका वैशाली वैक्सीन सेंटर से मंगाया गया है। वहां से दो हजार डोज जिले को उपलब्ध कराया है। सोमवार से यह केंद्रों पर दी जाएगी। अगर किसी को पहला डोज लगाना है तो वैक्सीन आने पर दी जाएगी। शनिवार कोवैक्सीन खत्म हो गया था, जिसके कारण रविवार को जिले के केंद्र पर दूसरा डोज लेने पहुंचे लोग वापस हो गए। उन्हें सोमवार को आकर दूसरा डोज लेने को कहा गया है।

तीन प्रखंडो में टीकाकरण का विरोध, पहुंची टीम तो शुरू हुआ अभियान

कटरा, सरैया और बंदरा के कुछ गांव के लोग के इनकार के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम वहां पहुंची। लोगों को टीकाकरण के महत्ता बताई जिसके बाद टीकाकरण शुरू हुआ। सिविल सर्जन डॉ. एसके चौधरी ने बताया कि एक वर्ग के लोगों ने टीका लेने से इनकार किया। उसके बाद पंचायत प्रतिनिधि और धर्म गुरु के सहयोग से इनलोगों को समझा कर टीका देने का कार्य शुरू कराया गया। शनिवार व रविवार को करीब दो सौ लोगों ने टीका लिया। अब भी कुछ लोग टीका लेने से इन्कार कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में कैंप कर रही है। लोगों को विश्वास दिला रही है कि टीका का कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता। अगर आप टीका लेते हैं तो कोरोना जैसी बीमारी से बचाव होगा। उन्होंने कहा कि केंद्र पर अगर लोग नहीं आ रहे हैं तो धर्मगुरु व पंचायत प्रतिनिधि के साथ टीका एक्सप्रेस उनके टोला में ले जाकर टीका दे रहा है। हर जगह टीकाकरण अभियान चल रहा है।

chat bot
आपका साथी