मंहगाई व बेरोजगारी के मुद्दे पर राज्यव्यापी आंदोलन को सफल बनाने का निर्णय

जासं समस्तीपुर शहर के मालगोदाम चौक स्थित लेनिन आश्रम में बुधवार को आइसा कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 06:19 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 06:19 PM (IST)
मंहगाई व बेरोजगारी के मुद्दे पर राज्यव्यापी आंदोलन को सफल बनाने का निर्णय
मंहगाई व बेरोजगारी के मुद्दे पर राज्यव्यापी आंदोलन को सफल बनाने का निर्णय

जासं, समस्तीपुर: शहर के मालगोदाम चौक स्थित लेनिन आश्रम में बुधवार को आइसा कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई। इस बैठक में छात्र-छात्राओं की समस्या और राज्य सम्मेलन की तैयारी को लेकर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में बेरोजगारी, महंगाई और तीनों कृषि कानून के खिलाफ 27 सितंबर को राज्य व्यापी आंदोलन सफल बनाने का निर्णय लिया। बैठक को संबोधित करे हुए वक्ताओं ने संगठन के विचारों से कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया। इस क्रम में माले जिला सचिव उमेश कुमार ने कहा कि छात्र-छात्राओं की समस्याओं को दूर करना संगठन की प्राथमिकता है। संगठन के पदधारकों को सदस्यता अभियान चलाकर नए सदस्यों को जोड़ने की अपील की। जिला सचिव सुनील कुमार ने कहा कि आगामी 2 अक्टूबर को बक्सर जिला में दो दिनी राज्य सम्मेलन की तैयारी है। यह सम्मेलन शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार पर केंद्रित है। उन्होंने बताया कि पंचायत चुनाव में जिला कमेटी की ओर से संगठन से जुड़े उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार- प्रसार का निर्णय लिया गया है। इसमें स्थानीय कार्यकर्ताओं का भी सहयोग लिया जाएगा। राज्य व्यापी आंदोलन को सफल बनाने की अपील की। जिलाध्यक्ष लोकेश राज ने कहा कि पूसा प्रंखंड सचिव अजय कुमार को संगठन विरोधी कार्य करने के खिलाफ संगठन की सदस्यता एवं सभी पदों से जिला कमेटी ने बर्खास्त करने का निर्णय लिया है। संगठन किसी भी तरह के अनुशासनहीनता से समझौता नहीं करेगी। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मनीषा कुमारी ने की। मौके पर रौशन कुमार, प्रीति कुमारी, संजीव कुमार, अभिषेक कुमार, उदय कुमार, सुंदरम झा, रौशन कुमार, अफ़रीदी समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे। 9999

chat bot
आपका साथी