बस की ठोकर से दरभंगा के युवक की मौत

बेनीबाद ओपी क्षेत्र के केवटसा स्थित एक लाइन होटल के पास तेज रफ्तार बस की ठोकर से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 04:41 AM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 04:41 AM (IST)
बस की ठोकर से दरभंगा के युवक की मौत
बस की ठोकर से दरभंगा के युवक की मौत

मुजफ्फरपुर : बेनीबाद ओपी क्षेत्र के केवटसा स्थित एक लाइन होटल के पास तेज रफ्तार बस की ठोकर से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची एनएचएआइ की टीम इलाज हेतु एंबुलेस से एसकेएमसीएच ले जा रही थी जहा रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। घटना बुधवार देर रात की बताई गई है। मृतक की पहचान दरभंगा जिले के जाले थाना क्षेत्र के पछियारी टोला निवासी स्व. मणिशकर महतो के 36 वर्षीय पुत्र अश्विनी कुमार के रूप में की गई है। घटनास्थल पर जबतक लोग पहुंचे, बस चालक समेत यात्री बस छोड़कर फरार हो गए। मृतक के स्वजनों ने बताया कि अश्विनी किसी नाटक टीम में काम करता था। पत्नी की तबीयत खराब होने के बाद उसे इलाज के लिए मुजफ्फरपुर लेकर गया था। वहा से वापस लौटने के क्रम केवटसा में एक लाइन होटल के पास आटो का इंतजार कर रहा था। इसी बीच मुजफ्फरपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार बस ने उसे ठोकर मार दी। बेनीबाद ओपी प्रभारी राजकुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद स्वजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस उक्त बस को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है।

डूबने से मौत, मुआवजे को लेकर सड़क जाम

मीनापुर थाना क्षेत्र के धर्मपुर में एनएच 77 को शव के साथ मुआवजे को लेकर ग्रामीणों ने जाम कर दिया। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना ने लोगों को आश्वासन देकर जाम हटवाया। बताया जाता है कि मंगलवार कि रात्रि में शंकरपट्टी निवासी लालू सहनी रेलवे गुमटी पार करने के दौरान पैर फिसलने ने लुढ़कर गिर गया और गहरे पानी में चला गया जहां डूबने से उसकी मौत हो गई। सुबह में लोगो ने शव को देखा और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम में भेज दिया। पोस्टमार्टम से शव आने के बाद मुआवजे को लेकर लोगों ने शव को सड़क पर रखकर एनएच 77 को जाम कर दिया। थानाध्यक्ष के हस्तक्षेप और सीओ के आश्वासन पर जाम हटाया गया।

chat bot
आपका साथी