संदिग्ध स्थिति में हुई थी युवक की मौत

सरैया थाना क्षेत्र में एन एच 722 रेवा रोड में विगत मंगलवार को ऐमा चूड़ा मिल के समीप से नाजुक स्थिति में एक युवक को लोगों ने सीएचसी सरैया पहुंचाया था।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 01:22 AM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 01:22 AM (IST)
संदिग्ध स्थिति में हुई थी युवक की मौत
संदिग्ध स्थिति में हुई थी युवक की मौत

मुजफ्फरपुर : सरैया थाना क्षेत्र में एन एच 722 रेवा रोड में विगत मंगलवार को ऐमा चूड़ा मिल के समीप से नाजुक स्थिति में एक युवक को लोगों ने सीएचसी सरैया पहुंचाया था। चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देखते हुए एसकेएमसीएच रेफर कर दिया जहा उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के मधौल पंचायत के तिलकपकडी गाव निवासी उदय कुमार सिंह (23) के रूप में हुई। मृतक की पत्‍‌नी संध्या कुमारी के आवेदन के आधार पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन कर रही है। मृतक की पत्‍‌नी ने अपने आवेदन में बताया कि ऐमा चूड़ा मिल के समीप अज्ञात वाहन की ठोकर से जख्मी पति को स्थानीय लोगों ने सीएचसी पहुंचाया जहा से चिकित्सकों ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया था। वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। बताया गया कि उदय की बहन की शादी 12 दिसंबर को थी। शादी में शामिल होने के लिए उदय 27 नवंबर को ट्रेन से सूरत से घर के लिए निकला। ट्रेन में बैठने को लेकर उदय का किसी राहगीर से विवाद हो गया था जिसकी सूचना उसने अपने स्वजनों को दी। 28 नवंबर की सुबह मुज़फ़्फ़रपुर के भगवानपुर चौक तक उसकी स्वजनों से बात हुई। वह काफी डरा हुआ था। भगवानपुर चौक के बाद स्वजनों से संपर्क नहीं हो सका। वहीं, 28 नवंबर की शाम ऐमा चूड़ा मिल के समीप किसी युवक के गिरे होने की सूचना पर स्थानीय लोगों ने पुलिस के सहयोग से सीएचसी लाया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया जहा चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इस मामले में थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि युवक की संदिग्ध स्थिति में मौत की बात सामने आ रही है। मृतक की पत्‍‌नी के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है।

chat bot
आपका साथी