ब्रह्मापुरा में मरीज की मौत पर हंगामा, तोड़फोड़

ब्रह्मापुरा थाना क्षेत्र के जूरन छपरा इलाके में एक निजी अस्पताल में गुरुवार को ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 03:19 AM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 03:19 AM (IST)
ब्रह्मापुरा में मरीज की मौत पर हंगामा, तोड़फोड़
ब्रह्मापुरा में मरीज की मौत पर हंगामा, तोड़फोड़

मुजफ्फरपुर : ब्रह्मापुरा थाना क्षेत्र के जूरन छपरा इलाके में एक निजी अस्पताल में गुरुवार को ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत हो गई। इससे आक्रोशित लोगों ने अस्पताल में जमकर हंगामा व तोड़फोड़ किया। कई स्थानीय लोग भी मरीज के पक्ष में आ गए। लोगों के उग्र रवैये को देख अस्पताल के चिकित्सक व अन्य कर्मी चुपके से निकल गए। इस कारण करीब एक घंटे तक अफरातफरी मची रही। सूचना पर ब्रह्मापुरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को शांत कराया। मृतका की पहचान मनियारी इलाके के निवासी के रूप में हुई है। पुलिस पूछताछ में उनके पुत्र ने बताया कि मां को कई दिनों से शौच नहीं हो रहा था। इसके कारण बहुत परेशानी हो रही थी। तब उन्हें अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया। चिकित्सक ने पेट में पथरी बता ऑपरेशन की बात कही। स्वजनों ने ऑपरेशन पर सहमति जताई। ऑपरेशन के दौरान ही महिला की मौत हो गई। इसके बाद चिकित्सक व अस्पताल प्रबंधक वहां से चुपके से निकल गए। स्वजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया। स्थानीय कुछ लोगों के हस्तक्षेप के बाद मामले में समझौता कर लिया गया। इस वजह से प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई। पुलिस का कहना है कि समझौता कर लिया गया है। मरीज के स्वजनों की ओर से कोई आवेदन अब तक नहीं दिया गया है।

भूमि विवाद में मारपीट, तीन जख्मी

सकरा थाना क्षेत्र के बरियारपुर ओपी अंतर्गत कटेसर पंचायत में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई जिसमें रविंद्र कुमार सिंह, लोहा सिंह व मुनटुन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जाता है कि रविंद्र सिंह एवं कन्हाई सिंह के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। कन्हाई सिंह के परिजन संतोष कुमार सिंह, शिवशकर कुमार सिंह उनकी जमीन पर कब्जा जमाए हुए थे। कब्जा हटाने को लेकर दोनों पक्ष में मारपीट हुई जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं । घायलों का इलाज सकरा रेफरल अस्पताल में कराया गया जहा हालत चिंताजनक देख मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

chat bot
आपका साथी