बाइक को बचाने में ऑटो पलटा, दबकर युवक की मौत

मुजफ्फरपुर पारू थाना क्षेत्र के लालूछपरा मलाही मोड़ के समीप एसएच 74 पर रविवार की सुबह बाइक सवार को बचाने में टेंपो पलट गया

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Nov 2019 01:25 AM (IST) Updated:Mon, 18 Nov 2019 01:25 AM (IST)
बाइक को बचाने में ऑटो पलटा, दबकर युवक की मौत
बाइक को बचाने में ऑटो पलटा, दबकर युवक की मौत

मुजफ्फरपुर : पारू थाना क्षेत्र के लालूछपरा मलाही मोड़ के समीप एसएच 74 पर रविवार की सुबह बाइक सवार को बचाने के दौरान ऑटो टेंपो पलट गया जिससे उसपर सवार एक युवक की दबने से मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए। ऑटो चालक और बाइक सवार अपनी गाड़ी घटनास्थल पर छोड़कर फरार हो गए। उधर, घटना से आक्रोशित लोग शव के साथ हाईवे जाम कर मृतक के आश्रित के लिए मुआवजे की माग करने लगे। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के जाफरपुर पंचायत के फुलाढ़ गाव निवासी दशई राम के 35 वर्षीय पुत्र बबलू कुमार के रूप में हुई है। घटना की सूचना पर पहुंची पारू पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग अपनी माग पर अड़े रहे। स्थल पर उपस्थित पंसस मुखलाल ठाकुर, मलाही पंचायत के मुखिया पति सुरेंद्र प्रसाद सिंह शातिप्रिय, परिवर्तनकारी संघ के विजय कुमार, मनोज कुमार, पूर्व मुखिया इंद्रजीत राम ने जिला प्रशासन से बात की। बीडीओ संजय कुमार सिन्हा ने तत्काल पारिवारिक लाभ योजना के 20 हजार रुपये और मुखिया कबीर अंत्येष्टि योजना के अंतर्गत तीन हजार रुपये मृतक के परिजनों को सौंपा, जबकि सीओ ललित कुमार सिंह ने आपदा से मिलने वाले लाभ की राशि बाद में देने का आश्वासन दिया, तब जाकर ढाई घटे बाद जाम हटाया जा सका। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। पुलिस ने घटनास्थल से ऑटो और बाइक जब्त कर ली। बताया गया कि बबलू कुमार मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण किया करता था। वह रविवार को मजदूरी करने अपने घर से मुजफ्फरपुर ऑटो से जा रहा था। इसी बीच लालूछपरा मलाही मोड़ के समीप ऑटो से आगे चल रहे बाइक सवार ने अचानक बाइक मोड़ दी। तब ऑटो चालक ने अचानक ब्रेक लगाई जिससे ऑटो पलट गया और ऑटो पर सवार बबलू कुमार उसमें दब गया। जबतक उसे बाहर निकाला गया, उसकी मौत हो चुकी थी।

chat bot
आपका साथी