बाइक सवार को बचाने में पलटी पिकअप, चालक की मौत

औराई थाना क्षेत्र अंतर्गत राजखंड टेका बाजार पर मंगलवार की शाम पाच बजे बाइक सवार को बचाने के क्रम में पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पाच फीट गड्ढे में पलट गई जिससे चालक राजखंड गांव निवासी चालक 22 वर्षीय संजीत कुमार राय की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 01:32 AM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 01:32 AM (IST)
बाइक सवार को बचाने में पलटी पिकअप, चालक की मौत
बाइक सवार को बचाने में पलटी पिकअप, चालक की मौत

मुजफ्फरपुर : औराई थाना क्षेत्र अंतर्गत राजखंड टेका बाजार पर मंगलवार की शाम पाच बजे बाइक सवार को बचाने के क्रम में पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पाच फीट गड्ढे में पलट गई जिससे चालक राजखंड गांव निवासी चालक 22 वर्षीय संजीत कुमार राय की मौत हो गई। वहीं, दो मजदूर छोटे महतो व अभिषेक राय गंभीर रूप से जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों की तत्परता से गाड़ी के नीचे से दोनों जख्मी को निकालकर इलाज के लिए ले जाया गया जहा उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। बताया कि पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजने की तैयारी की जा रही है। संजीत कुमार राय दो भाइयों में बड़ा था जिसकी शादी नहीं हुई थी। पिता उमेश राय व मा शैल देवी के साथ छोटे भाई व बहन की जिम्मेदारी उसपर थी। अचानक वह गाड़ी लेकर किसी काम से दो मजदूरों के साथ निकल पड़ा व टेका मोड़ से औराई की तरफ आ रहा था। महज कुछ ही दूरी पर अपने गाव राजखंड टेका मोड़ पर हीं अनियंत्रित बाइक सवार को बचाने में खुद अनियंत्रित होकर पाच फीट गड्ढे में गाड़ी पलट गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

सर्पदंश से युवक की मौत

तुर्की ओपी के तुर्की गाव में सोमवार की रात सर्पदंश से टुनटुन राम के 18 वर्षीय पुत्र विजय कुमार की मौत हो गई। हालांकि, स्वजन उसे पीएचसी ले गए जहा डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इसकी पुष्टि जिला पार्षद प्रतिनिधि संजय पासवान ने की है। जिला पार्षद रानी देवी, पार्षद प्रतिनिधि संजय पासवान एवं तुर्की के उपमुखिया नवीन कुमार ने सीओ से मुआवजे की माग की है।

chat bot
आपका साथी