बीआरएबीयू में खत्म हो रही फॉर्म भरने की समय-सीमा, लिंक के लिए भटक रहे छात्र

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक पार्ट टू की परीक्षा में शामिल होने के लिए 27 नवंबर से ही फॉर्म भरने की तिथि निर्धारित की गई थी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Dec 2020 12:58 AM (IST) Updated:Tue, 01 Dec 2020 12:58 AM (IST)
बीआरएबीयू में खत्म हो रही फॉर्म भरने की समय-सीमा, लिंक के लिए भटक रहे छात्र
बीआरएबीयू में खत्म हो रही फॉर्म भरने की समय-सीमा, लिंक के लिए भटक रहे छात्र

मुजफ्फरपुर। बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक पार्ट टू की परीक्षा में शामिल होने के लिए 27 नवंबर से ही फॉर्म भरने की तिथि निर्धारित की गई थी। फॉर्म ऑनलाइन विवि के पोर्टल पर भरा जाना था। इसे लेकर विवि की ओर से 24 नवंबर को ही अधिसूचना जारी की गई थी। इसमें कहा गया था कि पार्ट टू की परीक्षा में शामिल होने के लिए 27 नवंबर से 11 दिसंबर तक परीक्षा फॉर्म भरा जाना है। इसमें वैसे छात्र-छात्राएं शामिल हो सकते हैं जो पार्ट वन की परीक्षा में उत्तीर्ण हों या पार्ट टू की परीक्षा में प्रमोटेड हों। छात्र-छात्राओं का कहना है कि तिथि जारी होने के कारण ऑनलाइन आवेदन के लिए साइबर कैफे का चक्कर काट रहे। लेकिन, विवि की ओर से अब तक फॉर्म भरने के लिए लिंक जारी नहीं किया गया है। ऐसे में उन्हें परेशानी हो रही। छात्र-छात्राओं ने सोशल मीडिया के माध्यम से भी टिप्पणी कर विवि प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताई है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि स्नातक पार्ट थ्री की परीक्षा का एडमिट कार्ड इस बार कॉलेजों को ऑनलाइन भेजा गया है। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए एक ही दिन का समय मिलेगा। वहीं, पार्ट टू के लिए अभी पोर्टल खोलने पर वेबसाइट पर लोड बढ़ जाएगा और एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में परेशानी हो सकती है। इसे लेकर अभी पार्ट टू के फॉर्म भरने को लेकर लिंक अब तक वेबसाइट पर जारी नहीं किया गया है। मंगलवार की देर शाम से विद्यार्थी इसके लिए आवेदन दे सकेंगे। साथ ही, इसके लिए विद्यार्थियों को पूरे 10 दिन का समय मिलेगा। इसमें आसानी से आवेदन की प्रक्रिया पूरी की जा सकती है।

chat bot
आपका साथी