Darbhanga News: पंचायत चुनाव में फर्जी मतदाता व दोबारा मतदान को आनेवालों के खिलाफ करें सख्त कार्रवाई

Darbhanga News मनीगाछी एवं तारडीह में पंचायत चुनाव के लिए तैनात पदाधिकारियों को जिलाधिकारी व वरीय पुलिस अधीक्षक ने किया संबोधित सभी संबंधित अधिकारियों को दी गई व्यवस्था की जानकारी अधिकारियों ने कहा- किसी भी स्तर पर नहीं होनी चाहिए लापरवाही।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 07:37 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 07:37 PM (IST)
Darbhanga News: पंचायत चुनाव में फर्जी मतदाता व दोबारा मतदान को आनेवालों के खिलाफ करें सख्त कार्रवाई
दरभंगा में न‍िष्‍पक्ष चुनाव को लेकर तैयारी। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

दरभंगा,जासं। प्रभारी जिलाधिकारी-सह-उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया एवं वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने सोमवार को पंचायत चुनाव, 2021 के चौथे चरण में 20 अक्टूबर को दरभंगा जिला के मनीगाछी एवं तारडीह प्रखंड में होनेवाले चुनाव के लिए प्रतिनियुक्त 2 सुपर जोनल, 10 जोनल एवं 36 सेक्टर दंडाधिकारियों के साथ पुलिस पदाधिकारियों को संबोधित किया।

सेक्टर पदाधिकारियों को कहा कि मनीगाछी एवं तारडीह प्रखंड में पंचायत चुनाव संपन्न कराने के लिए संयुक्त आदेश जारी किए गए हैं। आदेश को सभी सेक्टर पदाधिकारी अच्छी तरह से पढ़ लें। उसमें सभी वरीय पदाधिकारियों का मोबाइल नंबर अंकित है। शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने की पूरी जिम्मेवारी सेक्टर पदाधिकारी की है। मतदान केंद्र पर फर्जी मतदाता यदि मतदान करने आता है या कोई दोबारा मतदान करने आता है, तो तुरंत कार्रवाई करते हुए पीठासीन पदाधिकारी के माध्यम से उसके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराना सुनिश्चित करेंगे। 19 अक्टूबर के शाम से ही सेक्टर पदाधिकारी अपने क्षेत्र के सभी मतदान केन्द्र के पीठासीन पदाधिकारी से संपर्क कर लेंगे और 20 अक्टूबर की सुबह 04:00 बजे सुनिश्चित कर लेंगे कि सभी मतदान केन्द्र के मतदान पदाधिकारी एवं पुलिस बल पहुंच गए हैं। मतदान समाप्त होने के उपरांत सभी पीठासीन पदाधिकारी द्वारा सीयू का क्लोज बटन दबवाना सुनिश्चित करेंगे। अपनी अभिरक्षा में सभी ईवीएम को बाजार समिति स्थित बज्रगृह में जमा करवाना सुनिश्चित करेंगे। सुरक्षित ईवीएम एमएल एकेडमी में जमा होगी।

हर पंचायत पर एक कलस्टर

उन्होंने कहा कि प्रत्येक पंचायत के लिए एक कलस्टर बनाया गया है, जहां कलस्टर पदाधिकारी, सेक्टर पदाधिकारी, सेक्टर पुलिस पदाधिकारी, टेक्नीशियन एवं स्थानीय कर्मी मौजूद रहेंगे। यदि कहीं से भी ईवीएम खराब होने की सूचना मिलती है, तो तुरंत सुरक्षित ईवीएम के साथ तकनीशियन और प्रखंड के कर्मी पुलिस बल के साथ ईवीएम लेकर जाएंगे और आधे घंटे के अन्दर ईवीएम कमीशिङ्क्षनग करके बदलना सुनिश्चित करेंगे,लेकिन इसके पहले पूर्व से लगे ईवीएम की अच्छी तरह से जांच करा लेंगे।

कई लेयर में की गई सुरक्षा व्यवस्था

वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि चुनाव के लिए सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा के कई लेयर बनाए गये हैं। स्टैटिक दंडाधिकारी, प्रत्येक पंचायत में सेक्टर पदाधिकारी, चार पंचायत पर 01 जोनल दंडाधिकारी, सुपर जोनल दण्डाधिकारी, आठ पंचायतों पर क्यूआरटी, जो बाइक से चलेगी पर रहेगी। इसके अतिरिक्त डीएम व एसएसपी भी वहां मौजूद रहेंगे। इसलिए पूरी सख्ती के साथ शांतिपूर्वक एवं निष्पक्ष चुनाव करवाना है। यदि कोई व्यक्ति व्यवस्था बिगाडऩे की कोशिश करे तो उसे बख्शा नहीं जाए। प्रभारी जिलाधिकारी द्वारा सभी सेक्टर को अपने क्षेत्र में अपने मोबाईल का नेटवर्क की स्थिति देख लेने को कहा। कहा कि यदि नेटवर्क काम नहीं कर रहा है, तो वैकल्पिक व्यवस्था कर लें।

मनीगाछी के 183 व ताडीह के कुल 165 मतदान केंद्रों पर डाले जाएंगे वोट

उल्लेखनीय है कि मनीगाछी प्रखंड में कुल 318 मतदान केंद्र 183 भवनों में अवस्थित हैं, जिनमें 16 सहायक मतदान केंद्र शामिल हैं। इसके लिए 159 पीसीसीपी 22 सेक्टर दंडाधिकारी, 6 जोनल एवं एक सुपर जोनल दंडाधिकारी नियुक्त किए गए हैं।

वहीं तारडीह प्रखंड में कुल 165 मतदान केंद्र कुल 89 भवनों में अवस्थित हैं, जिनमें 3 सहायक मतदान केंद्र शामिल हैं। इनके लिए 83 पीसीसीपी, 14 सेक्टर दंडाधिकारी, 4 जोनल दंडाधिकारी एवं एक सुपर जोनल दंडाधिकारी बनाए गए हैं। इस प्रकार कुल 483 मतदान केंद्रों के लिए 242 पीसीसीपी 36 सेक्टर पदाधिकारी एवं 10 जोनल दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं। मनीगाछी के लिए मनीष कुमार मीणा,नगर आयुक्त, दरभंगा नगर निगम को तथा तारडीह प्रखंड के लिए शंभू नाथ झा, अनुमंडल पदाधिकारी, बेनीपुर को सुपर जोनल दंडाधिकारी बनाया गया है। चतुर्थ चरण के पंचायत चुनाव के लिए नगर आयुक्त, दरभंगा नगर निगम वरीय प्रभार में रहेंगे। मौके पर नगर आयुक्त, मनेश कुमार मीणा, सहायक समाहर्ता अभिषेक पलासिया, जिला पंचायत राज पदाधिकारी आलोक राज एवं अन्य सभी संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

जरूरी संपर्क नंबर

जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या - 06272-240600

जिला नियंत्रण कक्ष के प्रभारी का मोबाइल नंबर - 9431005040

सदर अनुमंडल के नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या - 06272-245349

नियंत्रण कक्ष के प्रभारी पदाधिकारी का मोबाइल नंबर - 8447108736

मनीगाछी प्रखण्ड के नियंत्रण कक्ष का मोबाइल नंबर - 9431818207

प्रभारी पदाधिकारी का मोबाइल नंबर - 8789009800,

तारडीह प्रखंड के नियंत्रण कक्ष का मोबाइल नंबर-9431818559

प्रभारी पदाधिकारी का मोबाइल नंबर-9661771777

chat bot
आपका साथी