Darbhanga: लालू के जमानत पर RJD नेता अमरनाथ गामी के आवास पर बंटी मिठाइयां, कहा- गरीबों के मसीहा हैं लालू यादव

Darbhanga News राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को जमानत मिलने की खुशी को जिले के राजद नेता और उनके समर्थक बहुत बेहतर तरीके से मना रहे हैं। हालांकि कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए राष्ट्रीय जनता दल ने अपना सारा कार्यक्रम स्थगित कर दिया है।

By Murari KumarEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 08:07 AM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 12:16 PM (IST)
Darbhanga: लालू के जमानत पर RJD नेता अमरनाथ गामी के आवास पर बंटी मिठाइयां, कहा- गरीबों के मसीहा हैं लालू यादव
पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को बेल मिलने पर मिठाई बांटते पूर्व विधायक अमरनाथ गामी व राजद कार्यकर्ता।

दरभंगा, जागरण संवाददाता। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को जमानत मिलने की खुशी को जिले के राजद नेता और उनके समर्थक बहुत बेहतर तरीके से मना रहे हैं। हालांकि कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए राष्ट्रीय जनता दल ने अपना सारा कार्यक्रम स्थगित कर दिया है। जगह-जगह छोटी टोली में शारीरिक दूरी का पालन करते हुए दल के लोगों ने आपस में मिठाई बांटकर खुशी मनाई। राजद नेता सह पूर्व विधायक अमरनाथ गामी के आवास पर दर के लोगों ने एक दूसरे को बधाई दी। साथ ही मिठाइयां आपस में बांटी। उक्त अवसर पर जिलाध्यक्ष उमेश राय, महानगर अध्यक्ष रमाशंकर साहनी, वरिष्ठ नेता प्रो. बिनोद साह, व्यवसायी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विक्रांत पंजियार, प्रदेश उपाध्यक्ष गायत्री यादव , नरेश यादव, प्रह्लाद मंडल, हजारी रॉय, मनोज महतो, राजा भंडारी आदि उपस्थित रहे।

 उधर, बहेड़ी संवाद सहयोगी के अनुसार  पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की जमानत होने की खुशी में प्रखंड मुख्यालय चौक पर रविवार को राजद कार्यकर्ताओं की बैठक प्रखंड अध्यक्ष राम विलास यादव की अध्यक्षता में की गई। जिसमें कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई। इस अवसर पर सुरेंद्र यादव,हरी मोहन यादव, वशिष्ठ नारायण यादव,पवन यादव,अरुण यादव,मो जाहीद, विरेन्द्र यादव, वैधनाथ यादव,मो. मनान आदि ने न्याय पालिका को धन्यवाद देते हुए खुशी मनाई। 

बेनीपुर में कार्यकर्ताओं में खुशी 

बेनीपुर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को जमानत मिलने से कार्यकर्ताओं में काफी खुशी है। क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने एक-दुसरे को मिठाई खिलाकर बधाई देने में लगे हैं। प्रखंड अध्यक्ष नीलांबर यादव, नगर अध्यक्ष गयासउद्दीन, महासचिव सुजीत कुमार कामती, दिलीप यादव, रामसरूप ठाकुर,  माधब सदा, कुशेशवर यादव, योगी पासवान, मनोज चौपाल, भोगेंद्र यादव, विजय प्रकाश यादव, हिरा प्रसाद यादव, भुपनरायण , प्रदीप यादव, मो. शाहिद,  रामनाथ चौधरी, श्याम यादव, प्रमोद झा, विनोद झ, विनोद सदा, पूर्व मुखिया मो. कुदरस अर्जुन पासवान,  हरिलाल यादव आदि ने खुशी जाहिर करते हुए न्यायालय के प्रति आभार व्यक्त किया है। कहा कि जमानत मिलने से राष्ट्रिय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का अब  बेहतर इलाज होगा। 

chat bot
आपका साथी