Darbhanga Railways Station Blast: सिकंदराबाद में दरभंगा जीआरपी की टीम ने लिया सीसी कैमरे का फुटेज, खंगाले जा रहे दस्तावेज

Darbhanga Railways Station Blast सिकंदराबाद पार्सल ऑफिस में दरभंगा जीआरपी की टीम खंगाल रही मो. सुफियान नाम से बुक पार्सल से संबंधित कागजात। फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट को भेजे गए विस्फोट से जुड़े सभी जब्त प्रदर्श रिपोर्ट के बाद साफ होगी विस्फोटक के बारे में जानकारी।

By Murari KumarEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 08:47 AM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 10:23 AM (IST)
Darbhanga Railways Station Blast: सिकंदराबाद में दरभंगा जीआरपी की टीम ने लिया सीसी कैमरे का फुटेज, खंगाले जा रहे दस्तावेज
दरभंगा जंक्शन पर ब्लास्ट की फाइल फोटो।

दरभंगा, जासं। Darbhanga Railways Station Blast: दरभंगा जंक्शन पर सिकंदराबाद से आए पार्सल में हुए विस्फोट के बाद राजकीय रेल पुलिस की टीम सिकंदराबाद पहुंचने के साथ जांच शुरू कर दी। जीआरपी की टीम सिकंदराबाद में ब्लास्ट के सूत्र तलाश रही है तो यहां एंटी टेरेरिस्ट स्क्वायर्ड (एटीएस) जांच कर रही। जीआरपी की टीम सिकंदराबाद जंक्शन के पार्सल ऑफिस व इसके आसपास लगे क्लोज सर्किट टेलीविजन कैमरे (सीसी कैमरा) का फुुटेज प्राप्त करने के बाद टीम के अधिकारी उसका अवलोकन कर रहे हैं। साथ ही मो. सुफियान द्वारा बुक किए गए पार्सल के कागजात संबंधित ऑफिस में भी खंगाले जा रहे हैं।

विभिन्न बिंदुओं पर चल रही जांच

बताया गया है कि शनिवार की देर शाम दरभंगा जीआरपी की एक विशेष टीम सिकंदराबाद पहुंची थी। रविवार को लगातार जांच की गई। मुजफ्फरपुर के रेल एसपी अशोक कुमार सिंह लगातार टीम की मॉनीटरिंग कर रहे हैं। टीम को विभिन्न बिंदुओं पर आवश्यक निर्देश दिए हैं। दरभंगा जीआरपी की टीम सिकंदराबाद जीआरपी पुलिस के साथ मिलकर ब्लास्ट से संबंधित सभी बिंदुओं पर अध्ययन कर रही है। हालांकि, देर शाम तक पुलिस की टीम को कोई ठोस जानकारी नहीं हासिल हो पाई थी।

यह हुई थी घटना

सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस से गुरुवार को रेडीमेड कपड़ों का पार्सल उतारते समय विस्फोट हुआ था। इससे कोई हताहत नहीं हुआ था। जिस कपड़े की गांठ में विस्फोट हुआ था, उसे मो. सुफियान नाम से दरभंगा के लिए बुक किया गया था। कोई पता नहीं लिखा था। सुफियान न तो दरभंगा में मिला। नहीं सिकंदराबाद से ही जानकारी मिल पाई। घटना के बाद सिकंदराबाद पहुंची पुलिस की टीम की जांच पर सबकी निगाह टिकी है।

इस संबंध में मुजफ्फरपुर के रेल एसपी अशोक कुमार सिंह ने कहा कि शनिवार की देर शाम हैदराबाद के सिकंदराबाद पहुंची दरभंगा जीआरपी की टीम ने जंक्शन पर हुए ब्लास्ट मामले में जांच शुरू कर दी है। रविवार को सिकंदराबाद जंक्शन के पार्सल ऑफिस की सीसी कैमरा फुटेज लिया गया है। पार्सल बुङ्क्षकग से संबंधित कागजातों का भी अवलोकन किया जा रहा है। साथ ही ब्लास्ट वाली शीशी को एफएसएल लैब में भेजा गया है। जल्द रिपोर्ट मिलने की उम्मीद है।

chat bot
आपका साथी