पुलिस की वर्दी में डांस करने वाला चौकीदार पुत्र गिरफ्तार

मोहनपुर प्रखंड में दुर्गा पूजा के दौरान पत्थर वाला दुर्गा मंदिर मोहनपुर के प्रांगण में बगैर अनुमति के आर्केस्ट्रा कराने पर पूजा समिति समेत चौदह व्यक्तियों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 06:22 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 06:22 PM (IST)
पुलिस की वर्दी में डांस करने वाला चौकीदार पुत्र गिरफ्तार
पुलिस की वर्दी में डांस करने वाला चौकीदार पुत्र गिरफ्तार

समस्तीपुर । मोहनपुर प्रखंड में दुर्गा पूजा के दौरान पत्थर वाला दुर्गा मंदिर मोहनपुर के प्रांगण में बगैर अनुमति के आर्केस्ट्रा कराने पर पूजा समिति समेत चौदह व्यक्तियों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। यह प्राथमिकी ओपी अध्यक्ष पवन यादव के बयान पर दर्ज की गई है। कार्यक्रम में पुलिस की वर्दी पहनकर नर्तकियों के साथ डांस करने वाले चौकीदार पुत्र संजीत पासवान को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वह मोहनपुर के चौकीदार मदन पासवान का पुत्र है। पिछले दिनों नर्तकी के साथ संजीत पासवान का वर्दी में डांस करते हुए वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ था। वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लो के आदेश पर पुलिस हरकत में आई। पुलिस की वर्दी को बदनाम करने वाले को गिरफ्तार कर लिया गया। इतना ही नहीं दुर्गा पूजा समिति को मेला नहीं लगाने और किसी प्रकार का कार्यक्रम नहीं करने की हिदायत के बावजूद आर्केस्ट्रा कराने को लेकर कार्रवाई की गई है। पूजा समिति के चौदह सदस्यों पर प्राथमिक दर्ज की गई है। प्राथमिकी में पत्थर वाला दुर्गा पूजा समिति, मोहनपुर, समिति के अध्यक्ष रंजन कुमार रवि के अलावा चंदन कुमार, बलवीर कुमार, अविनाश कुमार, संजीत कुमार, रंजीत कुमार (द्वय), राजा कुमार, महेश कुमार, बिट्टु कुमार, रवीन्द्र कुमार, रवि कुमार, पंकज कुमार, विकास कुमार शामिल हैं। बताया जाता है कि चौकीदार पुत्र संजीत पासवान पिछले दो साल से अपने पिता की जगह काम करता था। इसलिए वह हमेशा चौकीदार की वर्दी पहने रहता था।

खास बातें:-- - आर्केस्ट्रा कराने पर पूजा समिति के चौदह व्यक्तियों पर प्राथमिकी दर्ज

-- पुलिस अधीक्षक के आदेश पर हुई कार्रवाई

chat bot
आपका साथी