जर्जर सड़क से छठ घाट पर पहुंचेंगे व्रती

मनियारी क्षेत्र के सोनबरसा साह के ऐतिहासिक छठ घाट को जानी वाली सड़क काफी जर्जर है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Nov 2020 07:54 PM (IST) Updated:Sun, 15 Nov 2020 07:54 PM (IST)
जर्जर सड़क से छठ घाट पर पहुंचेंगे व्रती
जर्जर सड़क से छठ घाट पर पहुंचेंगे व्रती

मुजफ्फरपुर: मनियारी क्षेत्र के सोनबरसा साह के ऐतिहासिक छठ घाट को जानी वाली सड़क काफी जर्जर है। इससे व्रतियों को घाटों पर पहुंचना मुश्किल हो जाएगा। बता दें कि गत वर्ष इसी छठ घाट पर प्रात:कालीन अ‌र्घ्य के दौरान गाव के ही बैधनाथ सिंह के पुत्र की डूबने से मौत हो गई थी। जिससे आस्था का पर्व मातम में बदल गया था। इस वर्ष बाढ़ से नदी का बाध व घाट पूरी तरह नष्ट व गढ्ढेनुमा बन गया है जिससे होकर छठ व्रती को जाना मुश्किल होगा। दिलीप कुमार ठाकुर समेत ग्रामीणों ने प्रशासन से उक्त छठ घाट व रास्ते की बैरिकेडिंग कराने की माग की है। कुढ़नी सीओ रंभू ठाकुर ने बताया कि सड़क मरम्मत कराने की पहल की जाएगी। कोरोना को लेकर सरकारी निर्देशानुसार छठव्रती को शोसल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए छठ पर्व करना है। संभव हो तो लोग अपने आसपास नदी-तालाबों में ही शोसल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए छठ पर्व मनाएं।

श्रमदान से शुरू की सड़क की मरम्मत

प्रशासनिक व राजनीतिक व्यवस्था से क्षुब्ध पताही के लोगों ने छह सौ मीटर में श्रमदान से सड़क मरम्मत का संकल्प लिया। इस दैरान एलपी शाही कॉलेज के अध्यक्ष शंभू प्रसाद सिंह, संजय कुमार सिंह व पंसस सुमन मिश्रा ने रविवार को कार्य प्रारंभ कराया। स्थानीय कमलेश कुमार, गोपाल मिश्रा, अखिलेश ठाकुर, राकेश पाडेय, चितरंजन कुमार, बलदेव राय, नवीन कुमार सिंह, कुंदन कुमार सिंह आदि ने बताया कि रेवा रोड से एलपी शाही कॉलेज तक सड़क बिल्कुल जर्जर हो गई है। पिछले पाच वर्षो से लोग जलजमाव के कारण परेशान हैं। बच्चों की पढ़ाई लिखाई के अलावा आने-जाने में भारी परेशानी हो रही है। भारी वर्षा के कारण हुए जलजमाव से आवागमन पूरी तरह ठप था। स्थानीय नगर विधायक या किसी प्रशासनिक अधिकारी का इस ओर ध्यान नहीं था। तब ग्रामीणों ने बैठक कर सड़क की मरम्मत स्वयं के खर्च पर करने का निर्णय लिया।

chat bot
आपका साथी