इन्होंने एटीएम कार्ड को लेकर की यह गलती और दो लाख रुपये से धो बैठे हाथ, कहीं आप तो नहीं कर रहे ऐसा

एटीएम कार्ड वेरिफिकेशन के नाम पर कार्ड नंबर एवं ओटीपी लेकर दिया घटना को अंजाम। कार्ड ब्लॉक होने का झांस देकर दिया घटना को अंजाम।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 06:24 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 06:24 PM (IST)
इन्होंने एटीएम कार्ड को लेकर की यह गलती और दो लाख रुपये से धो बैठे हाथ, कहीं आप तो नहीं कर रहे ऐसा
इन्होंने एटीएम कार्ड को लेकर की यह गलती और दो लाख रुपये से धो बैठे हाथ, कहीं आप तो नहीं कर रहे ऐसा

मधुबनी, जेएनएन। साइबर अपराधी ने एक बैंक ग्राहक को झांसे में लेकर दो लाख रुपये का चूना लगा दिया। इस घटना के संबंध मेें कल्पना कुमारी झा ने नगर थाना, मधुबनी में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। कल्पना कुमारी झा वर्तमान में स्थानीय तिरहुत कॉलोनी में रह रहीं हैं।

सत्यापन का दिया झांसा

प्राथमिकी में उन्होंने कहा है कि गंगासागर चौक स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में उनका खाता है। जो माेबाइल नंबर उनके बैंक खाता में रजिस्टर्ड है, उस पर बीते 31 जुलाई को ही एक कॉल आई। कॉल करने वाला कहा कि वह सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से बोल रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि आपको अपना एटीएम कार्ड चालू रखने के लिए वेरिफिकेशन कराना होगा। इसके लिए कार्ड का नंबर एवं ओटीपी बताना होगा। जब उन्होंने उनसे कहा कि अभी तो एटीएम कार्ड की वैलिडिटी कई वर्षों तक है, इस पर उसने कहा कि वेरिफकेशन नहीं कराने पर आपका एटीएम कार्ड ब्लॉक हो जाएगा। जिस कारण वे उसके झांसे में आ गईं। इसके बाद उन्होंने बीते 31 जुलाई को ही 49 हजार 998 रुपये करके दो बार उनके खाते से राशि की निकासी कर लिया। फिर एक अगस्त को भी फोन कर कहा कि कुछ टेक्निकल फॉल्ट के कारण कार्ड का वेरिफिकेशन नहीं हो सका, पुन: ओटीपी बताएं। इस तरह एक अगस्त को भी 49 हजार 998 रुपये करके दो बाद उनके खाते से राशि निकासी कर लिया। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। 

chat bot
आपका साथी