शिवहर सदर अस्पताल में सीटी स्कैन और आरटीपीसीआर की सुविधा जल्द

Sheohar Sadar Hospital वेंटिलेटर और ऑक्सीजन बेड की सुविधा के बाद सीटी स्कैन और आरटीपीसीआर की भी तैयारी। बदली सदर अस्पताल की तस्वीर अब पांच मंजिला होगा सदर अस्पताल का भवन। सीएस ने सरकार को भेजा प्रस्ताव।

By Murari KumarEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 06:53 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 06:53 PM (IST)
शिवहर सदर अस्पताल में सीटी स्कैन और आरटीपीसीआर की सुविधा जल्द
सरोजा सीताराम सदर अस्पताल शिवहर की तस्वीर।

शिवहर, जागरण संवाददाता। सरोजा सीताराम सदर अस्पताल शिवहर की तस्वीर बदल गई है। कोरोना काल की मजबूरियों के बीच शिवहर स्वास्थ्य विभाग ने कई ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल की है। सदर अस्पताल में आइसीयू, वेंटिलेटर की सेवा और आक्सीजन बेड की सुविधा बहाल हो गई है। अत्याधुनिक सुविधाओं की बहाली के बाद सदर अस्पताल की व्यवस्था, निजी नर्सिंग होम से भी बेहतर दिख रही है। सदर अस्पताल अस्पताल में लिफ्ट निर्माण का काम जारी है। आक्सीजन प्लांट भी शीघ्र तैयार हो जाएगा। इन सबके बीच सदर अस्पताल में सीटी स्कैन की सुविधा और आरटीपीसीआर जांच सुविधा जल्द शुरू हो जाएगी। इसके लिए जरूरी प्रक्रिया जारी है। शीघ्र ही यहां सीटी स्कैन और आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए मशीन उपलब्ध हो जाएगा। वहीं सरोजा सीताराम सदर अस्पताल के भवन को तीन से पांच मंजिल में विकसित किया जाएगा।

 सीएस डॉ. आरपी सिंहने सदर अस्पताल भवन के विस्तार के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा है। बताया कि, सदर अस्पताल में सुविधाएं बढ़ रही है। लेकिन कक्ष की कमी की वजह से काम प्रभावित हो रहा है। ऐसे में अस्पताल भवन को विकसित करने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। स्वीकृति मिलते ही निर्माण शुरू कराया जाएगा। बताते चलें कि, कोरोना काल में सरोजा सीताराम सदर अस्पताल की तस्वीर बदल गई है। अस्पताल के वार्ड की तस्वीर बदली है। मरीजों को तमाम सुविधाएं मिल रही है। वर्तमान में ब्लड बैंक का अभाव है। हालांकि, इसका टेंडर भी निकाल दिया गया है। सबकुछ ठीकठाक रहा तो अगले एक माह के भीतर सदर अस्पताल की तस्वीर पूरी तरह बदल जाएगी। साथ ही लोगों को तमाम सुविधाएं मिलनी शुरू हो जाएगी। उधर, सदर अस्पताल की व्यवस्था में बदलाव के लिए सामाजिक कार्यकर्ता संजय संघर्ष ङ्क्षसह और मुकुंद प्रकाश मिश्रा ने डीएम, सीएस और विधान पार्षद फारूख शेख के प्रति आभार व्यक्त किया हैं।

chat bot
आपका साथी