मुजफ्फरपुर स्टेशन हेडक्वार्टर में ही खुलेगी सीएसडी कैंटीन, पूर्व सैनिकों ने दी यह प्रतिक्रिया

भूतपूर्व सैनिक संघ के आग्रह पर सांसद अजय निषाद ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखकर अनुरोध किया था। इस पर गृहमंत्री ने 23 फरवरी को मुहर लगा दी है। उन्होंने सेना मुख्यालय मध्य कमान को यह आदेश दिया है।

By Ajit kumarEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 07:20 AM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 07:20 AM (IST)
मुजफ्फरपुर स्टेशन हेडक्वार्टर में ही खुलेगी सीएसडी कैंटीन, पूर्व सैनिकों ने दी यह प्रतिक्रिया
सीएसडी कैंटीन 151 टीए बटालियन (जाट) ऑपरेशनल कार्य के लिए रवाना हो गई है। प्रतीकात्मक फोटो

मुजफ्फरपुर, जासं। मुजफ्फरपुर स्टेशन हेडक्वार्टर में ही सीएसडी कैंटीन खुलेगी। भूतपूर्व सैनिक संघ के आग्रह पर सांसद अजय निषाद ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखकर अनुरोध किया था। इस पर रक्षा मंत्री ने 23 फरवरी को मुहर लगा दी है। उन्होंने सेना मुख्यालय मध्य कमान को यह आदेश दिया है। इसकी जानकारी पत्र के माध्यम से सांसद को भी दी गई है। इस खुशखबरी को सुनकर पूर्व व वर्तमान सैनिकों में हर्ष की लहर दौड़ गई है। पूर्व सैनिक संघ के अध्यक्ष रामप्रवेश सिंह व संयोजक मनोज कुमार सिंह ने कहा कि यह उत्तर बिहार के लाखों पूर्व सैनिकों की जीत है। उन्होंने सांसद व रक्षा मंत्री को धन्यवाद दिया है। रक्षा मंत्री ने महसूस किया कि यहां एनसीसी की कैंटीन पूर्व सैनिकों के सामने काफी छोटी पड़ रही थी। इसका उन्होंने जिक्र भी किया है। सामान आने पर एक-दो दिन में ही एनसीसी के जुड़े लोगों की आपूर्ति में ही खत्म हो जाता था। इस लाभ से पूर्व सैनिक वंचित हो गए हैं। सीएसडी कैंटीन 151 टीए बटालियन (जाट) ऑपरेशनल कार्य के लिए दूसरी जगह पर रवाना हो गई है। इससे समस्या हो गई थी।

पूर्व सैनिक संघ का मना 47वां वर्षगांठ

बिहार राज्य पूर्व सैनिक संघ का 47वां वर्षगांठ पूर्व सैनिक संघ मुजफ्फरपुर के संयुक्त भवन स्थित कार्यालय में मनाया गया। बैठक में संघ के सभी शाखा इकाइयों के सदस्यों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राम प्रवेश सिंह ने की। बैठक को जिलाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार, नंद किशोर ठाकुर, केके चौधरी, कबिन्द्र सिंह, कैप्टन एमएम झा, शिव कुमार सिंह, रमेश ठाकुर, लखिन्द्र ठाकुर, जितेंद्र ठाकुर, बलराम ठाकुर, राघो ठाकुर, अर्जुन राय, सुनील कुमार, मनीष कुमार, दिवाकर राणा, श्याम किशोर सिंह, रितेश कुमार सिंह, रजनीश ठाकुर, विनोद कुमार आदि ने संबोधित किया।

एयर फोर्स एसोसिएशन एक साथ मनाएंगे होगी

मुजफ्फरपुर एयर फोर्स चैप्टर एसोसिएशन की मासिक बैठक अघोरिया बाजार चौक स्थित कार्यालय में हुई। अध्यक्षता वरिष्ठ वायु सैनिक आनंद कुमार ने की। बैठक में सर्व सहमति से निर्णय हुआ कि संगठन का होली मिलन कार्यक्रम इस वर्ष 21 मार्च को रविवार को सपरिवार मनाया जाएगा। मौके पर नवीन कुमार, मनोज कुमार ठाकुर, अजीत कुमार झा , पंकज कुमार ठाकुर, आनंद कुमार, शैलेंद्र कुमार, वीरेंद्र कुमार , बलराम प्रसाद सिंह, मनोज कुमार सिंह, सच्चिदानंद तिवारी, सतीश कुमार शर्मा, रविंद्र कुमार झा एवं अखिलेश कुमार तिवारी आदि मौजूद थे।  

यह भी पढ़ें: समस्तीपुर के दंपती को पूरी जिंदगी शादी पर 'मातम' वाली रात रहेगी याद

यह भी पढ़ें: East Champaran: घर में सो रही दलित बच्ची को उठाया और बगीचे में ले जाकर उसके साथ...

यह भी पढ़ें: Muzaffarpur: शराब के धंधेबाजों से सौदा करने वालेे दारोगा ने शिक्षक की नौकरी छोड़ पहनी थी वर्दी

chat bot
आपका साथी