Manoj Bajpayee: अभिनेता मनोज बाजपेयी संग सेल्फी लेने के लिए बेलवा पहुंच रही युवाओं की भीड़

चंपारण की पावन मिट्टी के सपूत और सफल अभिनेता मनोज बाजपेयी से इंडियाज हेङ्क्षल्पग यूथ संस्था के अलावा युवा प्रशंसकों का उनसे मिलने का सिलसिला शुक्रवार को भी चलता रहा। इंडियाज हेल्पिंग यूथ ने अभिनेता को भेंट की गीता।

By Murari KumarEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 05:47 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 05:47 PM (IST)
Manoj Bajpayee: अभिनेता मनोज बाजपेयी संग सेल्फी लेने के लिए बेलवा पहुंच रही युवाओं की भीड़
अभिनेता मनोज बाजपेयी संग सेल्फी लेने के लिए बेलवा पहुंच रही युवाओं की भीड़।

पश्चिम चंपारण, जागरण संवाददाता। चंपारण की पावन मिट्टी के सपूत और सफल अभिनेता मनोज बाजपेयी से इंडियाज हेङ्क्षल्पग यूथ संस्था के अलावा युवा प्रशंसकों का उनसे मिलने का सिलसिला शुक्रवार को भी चलता रहा। संस्था के युवकों ने उन्हें बताया कि इंडियाज हेल्पिंग यूथ की टीम क्षेत्र में कई वर्षों से नि:शुल्क शिक्षा, रक्तदान व समाज के विकास के कार्य में लगी है। कोरोना काल में ऑक्सीजन आपूर्ति समेत कई रूपों में लोगों की जान बचायी गई। यह भी बताया कि आप शुरू से ही इंडियाज हेल्पिंग यूथ के लिए प्रेरणा के स्त्रोत रहे हैं। इस दौरान सदस्यों को जागृत करते हुए ऊर्जा के साथ समाज सेवा को आगे बढऩे की उनसे प्रेरणा मिली। टीम ने उनका अभिवादन करते हुए पावन ग्रंथ गीता एवं ऊर्जा भरने वाले इंडियाज हीलिंग यूथ का वस्त्र भेंट कर फिल्म अभिनेता को सम्मानित किया। बता दें कि इंडियाज हेल्पिंग यूथ के मुहिम से जुडऩे की दिशा में एक वीडियो के माध्यम से मनोज बाजपेयी ने कहा कि वे समाज के इस अनमोल संस्था के साथ हमेशा खड़े रहेंगे। अभिनेता से युवा प्रशंसकों का शुक्रवार को भी मिलने और सेल्फी लेने का सिलसिला चलता रहा। इस दौरान बेतिया, बगहा, चनपटिया, नरकटियागंज, रामनगर से युवक पहुंचे हुए थे। बुद्धेश्वर प्रसाद, विकास सोनी, राजा मिश्रा, विश्वजीत श्रीवास्तव, शब्बीर रजा, राजा सर्राफ, संदीप कुमार समेत काफी संख्या में युवा शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी