आग लगने से पांच एकड़ में लगी गेहूं की फसल राख

गायघाट थाना क्षेत्र की बखरी पंचायत स्थित लादी गाव में अचानक लगी आग से पाच एकड़ में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 01:34 AM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 01:34 AM (IST)
आग लगने से पांच एकड़ में लगी गेहूं की फसल राख
आग लगने से पांच एकड़ में लगी गेहूं की फसल राख

मुजफ्फरपुर : गायघाट थाना क्षेत्र की बखरी पंचायत स्थित लादी गाव में अचानक लगी आग से पाच एकड़ में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। इस घटना में रामएकबाल राय की दो एकड़, अशोक कुमार सिंह की एक एकड़ एवं सिंघेश्वर पासवान की दस कट्ठा में लगी गेहूं की फसल धू- धू कर कर जल गई। वहीं पास के खेतों में गेहूं काट रहे किसान व मजदूरों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक अग्निशमन विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंच गई। पीड़ित राम एकबाल राय ने बताया कि आग कैसे लगी, इसकी जानकारी नहीं मिल पा रही है। कहीं बिजली का तार भी नहीं है। ग्रामीणों कि आशका है कि किसी ने प्रतिशोध में इस घटना को अंजाम दिया है। मौके पर पहुंचे समाजसेवी सीताराम साह, मुकेश सिंह, कृष्णनंदन सिंह ने सीओ से पीड़ित किसानों को मुआवजे दिलाने की माग की है।

भूमि विवाद में दो पक्षों में मारपीट, छह जख्मी

काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के माड़ीपुर में भूमि विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इसमें दोनों तरफ से छह लोग जख्मी हो गए। मामले में दोनों पक्ष ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले की छानबीन कर आगे की कार्रवाई कर रही है। एक पक्ष की महिला ने छह नामजद और पांच अज्ञात को आरोपित किया है। बताया कि वह अपने घर पर थी। इस बीच आरोपित पट्टीदार वहा पहुंचे और निर्माणाधीन मकान की दीवार को तोड़ने लगे। विरोध करने पर उसके और बेटी के साथ मारपीट की। उसके साथ दु‌र्व्यवहार किया। जबरदस्ती करने का प्रयास करने लगे। बेटी की शादी के लिए घर में रखे 40 हजार रुपये के जेवरात और 50 हजार नकदी समेत अन्य सामान लूट लिया। इधर, दूसरे पक्ष के युवक ने आरोप लगाया कि उसके पिता के हिस्से की जमीन पर पट्टीदार दुकान का अवैध निर्माण करा रहे थे। इसका वह विरोध कर रहा था। इसको लेकर सभी ने मारपीट की। पीड़ित युवक ने चार नामजद समेत अन्य अज्ञात को आरोपित बनाया है।

chat bot
आपका साथी