मधुबनी में अपराधियों ने पर्स व मोबाइल छीन कर युवक को चाकू से गोदा, हुई मौत

Madhubani Crime News जिले के झंझारपुर थाना क्षेत्र के मझौरा गांव में सुनसान सड़क पर छिनतई करनेवाले अपराधियों ने एक 33 वर्षीय युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी। मृतक रुद्रपुर थाना क्षेत्र के कर्णपुर का रहने वाला मझौड़ा में घटी घटना।

By Murari KumarEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 08:10 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 08:10 PM (IST)
मधुबनी में अपराधियों ने पर्स व मोबाइल छीन कर युवक को चाकू से गोदा, हुई मौत
मधुबनी में अपराधियों ने पर्स व मोबाइल छीन कर युवक को चाकू गोद कर मार डाला

मधुबनी, जेएनएन। झंझारपुर थाना क्षेत्र के मझौरा गांव में सुनसान सड़क पर छिनतई करनेवाले अपराधियों ने एक 33 वर्षीय युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी। उक्त युवक की पहचान रूद्रपुर थाना के कर्णपुर गांव निवासी सुफल चौधरी के पुत्र रविन्द्र चौधरी के रूप में हुई है। उक्त युवक राजनगर में एक प्राइवेट स्कूल का संचालक बताया जाता है। घटना शनिवार देर रात की बताई जाती है। जानकारी के अनुसार शनिवार की रात करीब 10 बजे रविन्द्र चौधरी अपने घर से राजनगर के लिए चले थे।

 मझौरा में चिमनी भट्ठा के पास तीन बदमाशों ने उन्हें रोककर पर्स और मोबाइल छीन लिया। विरोध करने पर चाकू मार दिया। रात में ही उसे घायल अवस्था में दरभंगा ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष चंद्रमणि ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इधर, घटना को लेकर मृतक के छोटे भाई विद्यानंद चौधरी के लिखित बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसमें कहा गया है कि शनिवार की रात करीब पौने दस बजे रविंद्र अपने घर से राजनगर स्थित अपने स्कूल के लिए रवाना हुआ था। उसे पता चला था कि उसके स्कूल में कार्यरत शिक्षक अशोक मिश्र के यहां कोई घटना हुई है।

 थोड़ी देर बाद करीब रात पौने ग्यारह बजे पड़ोसी के फोन पर सूचना मिली कि रविंद्र मझौड़ा दुर्गा मंदिर परिसर में घायल पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही कुछ लोगों के साथ वहां पहुंचा तो रविंद्र को वहां घायल अवस्था में पाया। उसके कमर व सिर पर गहरे जख्म के निशान थे। वहां से उसे झंझारपुर अनुमंडल अस्पताल लाया गया जहां से उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया गया। वहां ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

chat bot
आपका साथी