समस्तीपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जन्मतिथि पर आज कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान

जिले में 18 वर्ष एवं इससे अधिक आयु वर्ग के लाभार्थियों को कोविड-19 टीकाकरण से आच्छादित करते हुए छह माह छह करोड़ का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उक्त अभियान का क्षेत्र एवं प्रखंड स्तर पर अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण के लिए अधिकारियों को प्रखंड आवंटित किया गया है।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 08:20 AM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 08:20 AM (IST)
समस्तीपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जन्मतिथि पर आज कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान
जिले में दो लाख लोगों को वैक्सीन देने का निर्धारित किया गया लक्ष्य। फाइल फोटो

समस्तीपुर, जासं। प्रधानमंत्री के जन्म दिन पर आज जिले में कोविड-19 वैक्सीनेशन महाअभियान का आयोजन किया जा रहा है। इस महाअभियान के तहत जिले में कुल दो लाख लोगों को टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिले में 18 वर्ष एवं इससे अधिक आयु वर्ग के लाभार्थियों को कोविड-19 टीकाकरण से आच्छादित करते हुए छह माह छह करोड़ का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उक्त अभियान का क्षेत्र एवं प्रखंड स्तर पर अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण के लिए अधिकारियों को प्रखंड आवंटित किया गया है। इसके अलावा आशा, आंगनबाड़ी, जीविका, एएनएम की सतत भागीदारी शामिल होगी। महाभियान के पूर्व सभी संबंधित आशा, आंगनबाड़ी, जीविका कम से कम 100 बेनिफिसरी का लिस्ट तैयार रखने को कहा गया है, ताकि ससमय वैक्सीनेशन का कार्य प्रारंभ किया जा सके। वैक्सीनेशन का कार्य सुबह सात से आठ बजे के बीच शुरू करने का निर्देश दिया गया है। इसको लेकर केंद्र वाले स्कूल सुबह छह बजे ही खोलने का निर्देश दिया गया है।

समस्तीपुर शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के लिए टीकाकरण केंद्र निर्धारित

समस्तीपुर शहरी क्षेत्र में आरएसबी इंटर विद्यालय, नगर भवन, कर्पूरी सभागार, रेलवे चिकित्सालय, मारवाड़ी धर्मशाला, धर्मपुर हाई स्कूल, उर्दू मध्य विद्यालय धर्मपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरपुर एलौथ, उत्क्रमित उच्च विद्यालय धुरलख, जगदीश मध्य विद्यालय शंभुपट्टी, स्वास्थ्य उपकेंद्र मोहनपुर में टीकाकरण केंद्र बनाया गया है। इसके अलावा समस्तीपुर प्रखंड क्षेत्र में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोरदीवा, कृष्णा हाई स्कूल जितवारपुर, पुनाव में अच्छे लाल सिंह के दरवाजा पर, पोखरैरा में उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिलौत, उत्क्रमित माध्य विद्यालय मदनपुर, हरपुर एलौथ स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय भमरूपुर, रहीमपुर रुदौली स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 45, प्राथमिक विद्यालय मुस्लिम टोल, रहमतपुर स्थित हरपुर निजामत आंगनबाडी केंद्र संख्या 80, आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 81, दुधपराु स्थित लाल बहादुर राय के दरवाजा पर, नीरपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय दानोवीर, प्राथमिक विद्यालय नीरपुर हाट, बेला स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय चकहाजी, विशनपुर स्थित मध्य विद्यालय, शिव मंदिर दरियापुर आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 180, लगुनिया सूर्यकंठ स्थित भिडी टोल में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 153, मदरसा प्राथमिक विद्यालय मुस्लिम टोल, उत्क्रमित मध्य विद्यालय महादेव चौक कोरबद्धा, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिंघिया खुर्द, कैलाश राय के दरवाजा पर वार्ड संख्या दो रतनपुर, मुसापुर स्थित चित्रगुप्त भवन के समीप, शिव शंकर राय के दरवाजा पर, जितवारपुर चौथ स्थित प्राथमिक विद्यालय पासी टोल, छतौना स्थित रामलखन पुस्तकालय, बिक्रमपुर बांदे स्थित आदर्श मध्य विद्यालय, चकअब्दुलगन्नी उर्दू स्कूल, केवस निजामत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय केवस निजामत, उत्क्रमित मध्य विद्यालय केवस जागीर, हकीमाबाद स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र नवादा, मध्य विद्यालय बेझाडीह, नव ज्योति फाउंडेशन भूईधारा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय पाहेपुर, प्राथमिक विद्यालय कर्पूरीग्राम, स्वास्थ्य उपकेंद्र हरपुर सिंघिया केंद्र निर्धारित किया गया है।

शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए उपस्थित रहने का निर्देश

कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान की सफलता को लेकर प्रखंड स्तर पर भी अनुश्रवण कराया जाना है। इसको लेकर अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. बीके सिंह को उजियारपुर एवं सरायरंजन, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. सतीश कुमार सिन्हा ने रोसड़ा व विभूतिपुर, अपर उपाधीक्षक सह सहायक अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी संचारी रोग डॉ. सुधा वर्मा को समस्तीपुर शहरी एवं ग्रामीण, जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. विजय कुमार को मोहिउद्दीनगर एवं मोहनपुर, डीपीएम एसके दास को पूसा एवं ताजपुर, आयुष्मान भारत की जिला योजना समन्वयक पटोरी व मोरवा, आरबीएसके के जिला समन्वयक डॉ. विजय कुमार को दलसिंहसराय व विद्यापतिनगर, गुणवत्ता यकीन समिति के जिला सलाहकार डॉ. ज्ञानेंद्र को हसनपुर एवं बिथान, जिला योजना समन्वयक ने सिंघिया, सुुमंत कुमार को शिवाजीनगर एवं खानपुर और जिला डाटा सहायक सुमन कुमार सिन्हा को कल्याणपुर एवं वारिसनगर प्रखंड में सुबह आठ से ही उपस्थित रहकर महाअभियान के अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण करने को कहा गया ताकि कार्यक्रम का सफल संचालन किया जा सके। 

chat bot
आपका साथी