बोर्ड की बैठक बुलाने के लिए आज नगर आयुक्त को पत्र सौपेंगे पार्षद

महापौर सुरेश कुमार को खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए नगर निगम बोर्ड की विशेष बैठक 29 अक्टूबर को हो सकती है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 03:54 AM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 03:54 AM (IST)
बोर्ड की बैठक बुलाने के लिए आज नगर आयुक्त को पत्र सौपेंगे पार्षद
बोर्ड की बैठक बुलाने के लिए आज नगर आयुक्त को पत्र सौपेंगे पार्षद

मुजफ्फरपुर : महापौर सुरेश कुमार को खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए नगर निगम बोर्ड की विशेष बैठक 29 अक्टूबर को हो सकती है। बशर्ते महापौर सुरेश कुमार द्वारा किसी प्रकार का कानूनी अड़चन नहीं लगाया जाता है। महापौर द्वारा बैठक नहीं बुलाए जाने के बाद अब अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले पार्षद बैठक बुलाने के लिए बुधवार को नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय को पत्र सौंपेंगे। पार्षदों का पत्र मिलने के बाद नगर आयुक्त उनके द्वारा तय तिथि को बैठक में शामिल होने के लिए पत्र जारी करेंगे। इस बार किसी प्रकार की गलती नहीं हो, पार्षदों ने इसका पूरा ख्याल रखा है। बैठक की तिथि इस प्रकार रखी गई है ताकि सभी पार्षदों को 72 घंटे पूर्व इसकी सूचना मिल जाए। बैठक बुलाने के लिए नगर आयुक्त भी सभी कानून पहलू पर ध्यान देंगे, वह इसकी तैयारी में लगे हैं। पांच पार्षदों को 72 घंटे पूर्व बैठक की सूचना नहीं मिलने के कारण राज्य निर्वाचन आयोग ने 24 जुलाई को हुई अविश्वास प्रस्ताव की बैठक को अवैध घोषित कर दिया था और बैठक में विश्वास मत हार चुके सुरेश कुमार को नगर विकास विभाग ने फिर से महापौर बहाल कर दिया था। महापौर सुरेश कुमार अविश्वास प्रस्ताव की सूचना नहीं मिलने का हवाला देकर पार्षदों द्वारा बुलाई गई बैठक को अवैध करार दे सकते हैं, लेकिन पार्षद भी इसकी काट में कानूनी दस्तावेज रख सकते हैं। पार्षदों ने 11 अक्टूबर को महापौर के कार्यालय कर्मी को प्रस्ताव की कापी दी थी। कार्यालय कक्ष के दरवाजे पर प्रस्ताव की कापी चस्पा किया था। निबंधित डाक एवं ई-मेल पर भी महापौर को प्रस्ताव की कापी भेजी थी। बैठक बुलाने के दांव-पेच के साथ-साथ महापौर समर्थक एवं विरोधी खेमे अपने संख्या बल को मजबूत करने में लगे रहे। चायपार्टी के बहाने खेमे के बाहर के पार्षदों को अपने पक्ष में करने के लिए सभी जरूरी हथकंडे अपनाएं जा रहे हैं। महापौर विरोधी खेमा का नेतृत्व कर रहे वार्ड 23 के पार्षद राकेश कुमार सिन्हा ने कहा कि बैठक बुलाने के लिए तिथि का निर्धारण कर सभी पार्षदों का हस्ताक्षर युक्त पत्र तैयार कर लिया गया है। इसे बुधवार को नगर आयुक्त को सौंपा जाएगा।

chat bot
आपका साथी