मुजफ्फरपुर के सिकंदरपुर स्टेडियम की सभी दुकानों को खाली कराएगा निगम, अब स्मार्ट सिटी मिशन के तहत होगा विकास

अतिक्रमण करने वालों को 24 घंटे में दुकान खाली करने का निर्देश आदेश नहीं मानने पर 20 हजार रुपये का जुर्माना व खाली करा लेने की चेतावनी नगर आयुक्त ने टैक्स दारोगा को दुकानदारों को तत्काल नोटिट देने को कहा है।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 06:29 AM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 06:29 AM (IST)
मुजफ्फरपुर के सिकंदरपुर स्टेडियम की सभी दुकानों को खाली कराएगा निगम, अब स्मार्ट सिटी मिशन के तहत होगा विकास
स‍िकंदरपुर स्‍टेड‍ि‍यम का स्‍मार्ट स‍िटी म‍िशन के तहत होगा व‍िकास कार्य। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

मुजफ्फरपुर,जासं। स्मार्ट सिटी मिशन के तहत सिकंदरपुर स्थित पंडित नेहरू स्टेडियम का नए सिरे से विकास होना है। इसके लिए एजेंसी को कार्यादेश जारी किया जा चुका है। नगर निगम ने स्टेडियम की सभी दुकानों को खाली कराने का निर्देश दिया है। जिन लोगों ने बिना आवंटन वहां कब्जा कर रखा है उन्हें अतिक्रमणकारी घोषित करते हुए 24 घंटे के अंदर स्वयं खाली करने का अल्टीमेटम दिया गया है। यदि वे तय समय सीमा में दुकान को खाली नहीं करते तो उनसे न सिर्फ 20 हजार रुपये जुर्माने की वसूली की जाएगी बल्कि नगर निगम उसे खाली करा लेगा और उसपर होने वाला खर्च भी संबंधित व्यक्ति से वसूल करेगा। नगर आयुक्त ने टैक्स दारोगा को दुकानदारों को तत्काल नोटिस देने को कहा है। नगर आयुक्त ने अप्रैल में टैक्स दारोगा से आवंटित दुकानों का ब्योरा तलब किया था लेकिन उपलब्ध नहीं कराया गया। इस पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए तत्काल कार्रवाई को कहा है। नगर आयुक्त ने कहा कि स्मार्ट सिटी मिशन के तहत स्टेडियम का विकास होने जा रहा है। एजेंसी काम शुरू कर चुकी है। कार्य में किसी तरह की बाधा उत्पन्न नहीं हो इसके लिए दुकानों को खाली कराया जाना है।

कार्यकारी महापौर ने 31 जुलाई को बुलाई निगम बोर्ड की विशेष बैठक

मुजफ्फरपुर । कार्यकारी महापौर मानमर्दन शुक्ला ने शहर के वर्तमान हालात को देखते हुए नगर निगम बोर्ड की विशेष बैठक 31 जुलाई को बुलाई है। इस बाबत नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय को पत्र लिखा है। प्रभारी महापौर ने बैठक में चर्चा के लिए शहर को जलजमाव से निजात दिलाने, शहर की सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने, बेसहारा पशुओं पर नियंत्रण, शहर के सभी वार्डों में अति आवश्यक कार्यों को निष्पादित करने का प्रस्ताव रखा है। साथ ही निगम प्रशासन द्वारा लाए गए प्रस्तावों पर चर्चा की बात कहीं गई है। मानमर्दन शुक्ला का कहना है कि शहरवासी जलजमाव एवं गंदगी से परेशान हैं। सभी वार्डों में विकास के जरूरी कार्य रुके हुए हैं। इसके कारण शहरवासी परेशान हैं। उनको निजात कैसे मिले, इसके लिए बोर्ड की बैठक बुलाई गई है ताकि चर्चा के बाद इसका निदान निकाला जा सके।

chat bot
आपका साथी