Coronavirus Vaccination in Muzaffarpur: पहले आओ पहले टीका पाओ के आधार पर आज टीका

COVID-19 Vaccination in Muzaffarpur निजी अस्पतालों में आज नहीं होगा कोरोना टीकाकरण वहां कल लगेगी वैक्सीन। आठ संस्थानों में चलेगा टीकाकरण अभियान।हर सेंटर पर एक सौ लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य।डाटा अपलोडिंग में समस्या के कारण निजी अस्पतालों ने टीकाकरण को रोका।

By Ajit kumarEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 07:44 AM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 07:44 AM (IST)
Coronavirus Vaccination in Muzaffarpur: पहले आओ पहले टीका पाओ के आधार पर आज टीका
हर सेंटर पर एक सौ लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है।

मुजफ्फरपुर, जागरण संवाददाता। कोरोना वैक्सीन अभियान के दूसरे दिन सोमवार को भी केवल स्वास्थ्यकर्मियों को ही टीका दिया जाएगा। इसके तहत पूर्व चयनित आठ सरकारी संस्थानों में टीकाकरण अभियान चलेगा। केजरीवाल व प्रसाद हॉस्पिटल में टीकाकरण नहीं होगा। वहां मंगलवार को वैक्सीन दी जाएगी। आज के लिए जितने लोगों का निबंधन हुआ है उन्हें पहले आओ पहले पाओ के आधार पर टीका दिया जाएगा। हर सेंटर पर एक सौ लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है।

डाटा अपलोडिंग को लेकर परेशानी

सिविल सर्जन डॉ. एसपी सिंह ने कहा कि डाटा अपलोडिंग में परेशानी को लेकर केजरीवाल व प्रसाद हॉस्पिटल में टीकाकरण नहीं हो पाएगा। सर्वर की गति धीमी होने के कारण समस्या है। मंगलवार से वहां वैक्सीन उपलब्ध होगी।

प्रखंडवार निबंधन

प्रखंड का नाम - निबंधित स्वास्थ्य कर्मी

औराई -845

बंदरा -509

बोचहां -646

गायघाट-763

कांटी-777

कटरा-664

कुढऩी- 1401

मड़वन-524

मीनापुर-833

मोतीपुर-1295

मुरौल-247

मुशहरी-943

पारू-985

साहेबगंज-504

सकरा-958

सरैया-1064

मुजफ्फरपुर शहर-618

सदर अस्पताल-601

एसकेएमसीएच-2490

निजी अस्पताल -3955

टीकाकरण केंद्रों पर ये इंतजाम

सिविल सर्जन डॉ. एसपी सिंह ने बताया कि टीकाकरण केंद्रों पर प्रतीक्षा कक्ष, टीकाकरण कक्ष और अवलोकन कक्ष बना है। टीका देने के बाद 30 मिनट तक संबंधित की निगरानी की जाएगी। कोविड गाइडलाइन के मुताबिक सभी केंद्रों पर हैंंड सैनिटाइजर और मास्क आदि की व्यवस्था भी रहेगी।

28 दिन बाद दूसरी खुराक

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. एके पांडेय ने बताया कि टीका की पहली खुराक लेने के 28 दिन बाद दूसरी खुराक दी जाएगी। इस बीच मोबाइल पर टीका लेने वाले को रिमाइंडर दिया जाएगा।

-----------

आज यहां लगेगा टीका :

-एसकेएमसीएच

-सदर अस्पताल

-सीएचसी, बोचहां

-सीएचसी, कटरा

-सीएचसी, गायघाट

-सीएचसी, कुढऩी

-सीएचसी, मीनापुर

-सीएचसी, मोतीपुर

----------------

टीकाकरण के लिए जरूरी कागजात

-आधार कार्ड

-ड्राइविंग लाइसेंस

-वोटर आइकार्ड

-पैन कार्ड

-पासपोर्ट

-जॉब कार्ड

-पेंशन दस्तावेज

-मनरेगा कार्ड

-स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड

-सांसद, विधायक, एमएलसी की ओर से जारी आधिकारिक प्रमाण पत्र

-बैंक या पोस्ट ऑफिस द्वारा जारी पासबुक

-केंद्र, राज्य सरकार या पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा जारी सेवा आइडी कार्ड 

chat bot
आपका साथी