Coronavirus Vaccination in Muzaffarpur: टीका लेने के बाद नहीं हो रही परेशानी

COVID-19 Vaccination in Muzaffarpur दो दिन बीत गए मिल रहा काफी आराम नहीं हो रही कोई तकलीफ। पहले दिन यानी शुक्रवार को 504 लोगों को टीका दिया गया। टीका लेने वाले काफी खुश और संतुष्ट हैं। उनके परिवार में भी खुशी है कि संक्रमण में बीच काम करना आसान होगा।

By Ajit kumarEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 09:15 AM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 09:15 AM (IST)
Coronavirus Vaccination in Muzaffarpur: टीका लेने के बाद नहीं हो रही परेशानी
स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रति आभार जताया कि वैक्सीन सबको आसानी से उपलब्ध हो रही है।

मुजफ्फरपुर, जागरण संवाददाता। COVID-19 Vaccination in Muzaffarpur: कोरोना संक्रमण काल में लोगों की जान बचाने वाली स्वास्थ्यकर्मियोंं की टोली को वैक्सीन मिलनी शुरू हो गई है। पहले दिन यानी शुक्रवार को 504 लोगों को टीका दिया गया। टीका लेने वाले काफी खुश और संतुष्ट हैं। उनके परिवार में भी खुशी है कि आगे कोरोना के संक्रमण में बीच काम करना आसान होगा।

ज्यादा सुरक्षित महसूस कर रहे

शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ब्रह्मपुरा के प्रभारी डॉ. अरविंद कुमार ने कहा कि टीका लेने के 24 घंटे से ज्यादा बीत गए, कोई परेशानी नहीं है। सबकुछ सामान्य है तथा पूर्व की तरह वह अपना सारा काम कर रहे हैं। अपने को ज्यादा सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

अपने काम में लग गए

सदर अस्पताल के लेखापाल विपिन पाठक ने कहा कि वैक्सीन लेने के बाद उनको कोई तकलीफ नहीं। आधा घंटे वेटिंग रूम में रहने के बाद वह अपने काम में लग गए है। कोरोना को लेकर जो एक अज्ञात भय था वह समाप्त हो गया है। अंदर से काफी ताकत मिली है।

अब दूसरी खुराक का इंतजार

सदर अस्पताल के सफाई प्रबंधक राजेश कुमार ने कहा कि टीका लेने के बाद वह बिल्कुल स्वस्थ हंै। उनके परिवार में खुशी की लहर है। टीका लेने के बाद वह बाइक चलाकर शहर से बाहर गए वहां से वापस आकर सारा काम कर रहे हैं। बहुत बेहतर अहसास हो रहा है। अब दूसरी खुराक का इंतजार है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रति आभार जताया

वल्र्ड बैंक के वित्तीय सहायक रवि कुमार ने कहा कि लंबे समय से कोरोना वैक्सीन का इंतजार था। अब वैक्सीन लेने के बाद बहुत बेहतर लगा। वह बिल्कुल स्वस्थ्य हैं। हर काम कर रहे, कोई समस्या नहीं है। स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रति आभार जताया कि वैक्सीन सबको आसानी से उपलब्ध हो रही है।

100 लोगों की निशुल्क नेत्र जांच

वियाहुत सेवा ट्रस्ट व लक्ष्मण आई हॉस्पीटल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित निशुल्क शिविर में 100 लोगों की नेत्र जांच की गई। लक्ष्मण आई हॉस्पीटल के चिकित्सक आशिक रेजी के नेतृत्व में एक दर्जन चिकित्सा कॢमयों ने लोगों के आंख की जांच की। बनारस बैंक चौक स्थित श्री बलभद्र मंदिर में आयोजित इस शिविर का उद्घाटन वरिष्ठ न्यासी लालबाबू चौधरी ने किया। मौके पर श्रीकांत चौधरी, राजू चौधरी, सुजीत चौधरी, अजीत कुमार चौधरी, रवि भूषण चौधरी, ध्रुव शंकर प्रसाद, लाल बाबू प्रसाद, महेश्वर चौधरी, दीपक चौधरी, दिलीप चौधरी, संजय चौधरी, द्वारका नाथ चौधरी समेत अन्य उपस्थित थे। 

chat bot
आपका साथी