बेतिया में पांच केंद्रों पर सीनियर सिटीजन को दिया गया कोरोना का टीका

पश्चिम चंपारण में फ्रंटलाइन वर्कर स्वास्थ्य कर्मी एवं सीनियर सिटीजन को लगा कोरोना संक्रमण से बचाव का टीका जीएनएम स्कूल में नगर परिषद के कर्मियों का दिया गया टीका कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए शारीरिक दूरी के पालन के साथ ही मास्क लगाना जरूरी है।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 05:36 PM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 05:36 PM (IST)
बेतिया में पांच केंद्रों पर सीनियर सिटीजन को दिया गया कोरोना का टीका
कोविड-19 का दूसरा डोज लेते हुए डॉ दशरथ मांझी। जागरण

पश्चिम चंपारण,  जासं।  कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत  मंगलवार को टीकाकरण किया गया। पुलिस लाइन,  जीएनएम स्कूल, बगहा, गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल, गंगा सुपर स्पेशलिस्टि हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर टीकाकरण केंद्रों पर फ्रंटलाइन वर्कर्स, दूसरा राउंड  एवं 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को को टीका लगाया गया। पुलिस लाइन स्थित टीकाकरण केंद्र पर पुलिस विभाग के कर्मचारी एवं जीएनएम स्कूल स्थित टीकाकरण केंद्र पर नगर परिषद के कर्मियों ने टीका लिया। बता दें कि कोरोना के खिलाफ 16 जनवरी से टीकाकरण किया जा रहा है। प्रथम चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को , जबकि दूसरे चरण में फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगाया जा रहा है। वहीं तीसरे चरण में सीनियर सिटीजन को टीका लगाया जा रहा है। विभागीय आंकड़ों के अनुसार अब  तक करीब 16383 लोगों को टीका लगाया गया है। इसमें 12056 स्वास्थ्य कर्मी एवं 4282 फ्रंटलाइन वर्कर्स शामिल है। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अवधेश कुमार ङ्क्षसह ने बताया कि फिलहाल दूसरा राउंड, फ्रंटलाइन वर्कर्स एवं सीनियर सिटीजन सहित 45 वर्ष से अधिक उम्र के बीमार लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। इसके लिए ऑनलाइन एवं ऑन साइड रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोग संबंधित टीकाकरण केंद्र पहुंचकर टीका प्राप्त कर सकते हैं।

--------------------

गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल 

दूसरा डोज-  कुल 57 लाभुक 

पुरूष- 46 

महिला - 11

सीनियर सिटीजन 

पहला डोज- 33 

पुरुष  - 28 

महिला-  05 

chat bot
आपका साथी