मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल में बढ़ेंगे कोरोना टीकाकरण सेंटर, स्थानीय स्तर पर तैयारी चल रही

अस्पताल में ओपीडी और टीकाकरण सेंटर पर भीड़ पर नियंत्रण के लिए मुख्यालय गंभीर। विभाग की चिंता बढ़ी शारीरिक दूरी नियम पालन कराने पर होगी सख्ती। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने सिविल सर्जन को सदर अस्पतालों में बढ़ती भीड़ को कम करने का निर्देश दिया है।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 10:15 AM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 10:15 AM (IST)
मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल में बढ़ेंगे कोरोना टीकाकरण सेंटर, स्थानीय स्तर पर तैयारी चल रही
सदर अस्पताल में प्रतिदिन करीब 1000-1500 लोग पहुंच रहे हैं।

मुजफ्फरपुर, जासं। सदर अस्पताल में ओपीडी, टीकाकरण सेंटर पर भीड़ पर नियंत्रण के लिए मुख्यालय गंभीर है। टीकाकरण सेंटर की संख्या बढ़ाने पर बल दिया गया है। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सदर अस्पताल में बढ़ती भीड़ को लेकर स्वास्थ्य मुख्यालय गंभीर है। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने सिविल सर्जन को सदर अस्पतालों में बढ़ती भीड़ को कम करने का निर्देश दिया है। अस्पताल में प्रतिदिन करीब 1000-1500 लोग पहुंच रहे हैं। वहीं 500 संदिग्धों की जांच हो रही है। 300-400 लोग कोरोना टीका लेने भी पहुंच रहे हैं। मुख्यालय से पत्र आने के बाद स्थानीय स्तर पर तैयारी चल रही है।

सिविल सर्जन डॉ.एसके चौधरी ने अस्पताल प्रबंधक को चल रहे तीन टीकाकरण केंद्रों को अलग-अलग करने का निर्देश दिया है। इससे एक स्थान पर संक्रमण का खतरा कम हो जाएगा। अभी सदर अस्पताल के टीकाकरण केंद्र पर तीन केंद्र चल रहे हैैं। अब उनकी संख्या बढ़कर पांच या छह की जाएगी। सभी पीएचसी प्रभारी को निर्देश दिया गया है कि वह शारीरिक दूरी नियम का पालन कराने में सख्ती बरतें।

कोरोना जांच को बाजार में तैनात होगी वैन

मुजफ्फरपुर : कोरोना संक्रमण को देखते हुए अब जांच का दायरा बढ़ाया जा रहा है। इसके तहत अब सार्वजनिक जगहों पर कोरोना जांच वैन की तैनाती होगी। स्वास्थ्य विभाग ने निर्णय लिया है कि अब सब्जी बाजार, सामान्य हाट, मंदिर, भीड़ वाले स्थानों पर कोरोना जांच वैन की तैनाती की जाएगी। इसके लिए शहरी क्षेत्र में छह वैन तैनात होंगी। इसके अलावा रेलवे स्टेशन पर दो और बस पड़ाव में एक जांच केंद्र और बढ़ाया जाएगा। सिविलि सर्जन डॉ. सुरेंद्र कुमार चौधरी ने वैन पर तैनात टीम लोगों की कोरोना जांच के साथ जागरूक भी करेगी। वैन सुबह और दोपहर में जाकर जांच करेगी। इसके अलावा अगर किसी माइक्रो कंटेनमेंट जोन में कोरोना जांच करना पड़े तो यही वैन जाएगी। इससे कोरोना की चेन तोडऩा आसान होगा।  

chat bot
आपका साथी