Coronavirus Sitamarhi Update: कोरोना संक्रमण का फिर बढ़ा खतरा, एकबार फिर लॉकडाउन जैसी नौबत

Coronavirus Sitamarhi News Update मुख्य सचिव ने कोरोना के खतरे को लेकर डीएम-एसपी को किया सचेत आवश्यक कदम उठाने के आदेश। कंटेनमेंट जोन के बाहर 3 दिसंबर तक वैवाहिक कार्यक्रूम कार्तिक पूर्णिमा स्नान एवं श्राद्ध कार्यक्रम को विनियमित करने हेतु एसओपी जारी।

By Murari KumarEdited By: Publish:Thu, 26 Nov 2020 10:08 PM (IST) Updated:Thu, 26 Nov 2020 10:08 PM (IST)
Coronavirus Sitamarhi Update: कोरोना संक्रमण का फिर बढ़ा खतरा, एकबार फिर लॉकडाउन जैसी नौबत
जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक

सीतामढ़ी, जेएनएन। कोरोना संक्रमण का फिर खतरा बढ़ गया है। एकबार फिर लॉकडाउन जैसी नौबत आ गई है। गृह मंत्रालय के द्वारा कोविड-19 का प्रसार रोकने हेतु कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन की अवधि 31 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है। कंटेनमेंट जोन के बाहर 26 नवंबर से 3 दिसंबर तक वैवाहिक कार्यक्रूम, कार्तिक पूर्णिमा स्नान एवं श्राद्ध कार्यक्रम को विनियमित करने हेतु मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) किया गया है। इस परिपेक्ष्य में राज्य के मुख्य सचिव दीपक कुमार ने जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये दिशा-निर्देश दिए। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जांच में तेजी लाने, शहरी एवं भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों पर विशेष नजर रखने, मास्क चेकिंग को सख्ती से लागू करवाने, वाहनों व्यावसायिक प्रतिष्ठान आदि में मास्क चेकिंग एवं शारीरिक दूरी को लेकर लगातार जांच चलाने का निर्देश दिया।

दुकानों पर भीड़ लगी तो होगी सील, मास्क पहनकर ही चलाएं वाहन

जिलाधिकारी ने समाहरणालय में बैठक कर वर्तमान परिपेक्ष्य के आलोक में जिले में चलाई जा रही मास्क चेकिंग में पूरी सख्ती बरतने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि मास्क नहीं पहनने वाले एवं शारीरिक दूरी का पालन नहीं करने वाले दुकानदारों की दुकान को सील कर दी जाएगी। बिना मास्क के वाहन चलाने वालों के वाहन जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी। शहरी क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतें एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर विशेष नजर रखें। पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि अभी तक 9904 लोगों से कुल चार लाख पंचानवे हजार दो सौ रुपये जुर्माना वसूल हुए हैं। जिले में कुल 56 टीम को जांच हेतु सक्रिय किया गया है।

 सिविल सर्जन राकेश कुमार ने बताया कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण का दर 1.15 फीसद है एवं रिकवरी रेट 99 फीसद है। परंतु अन्य राज्यों में बढ़ते कोरोना संक्रमण एवं ठंड में बढ़ने की प्रवृति को देखते हुए जांच में तेजी लाई जा रही है। किसी भी स्थिति से निपटने हेतु सभी आवश्यक तैयारी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि अभी तक जिले में कुल 31,4425 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। अभीतक 4038 कोरोना संक्रमित पाए गए। जिनमे 3930 पूरी तरह से स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। बैठक में पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार, सिविल सर्जन राकेश कुमार, डीपीआरओ परिमल कुमार सहित स्वास्थ्य विभाग के सभी वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी