शिवहर में टेलीमेडिसीन सेवा से मरीजों को दिया जा रहा परामर्श, डीएम के निर्देश पर कार्य जारी

डीएम सज्जन राजशेखर के निर्देश पर टेलीमेडिसीन सेवा जारी कोरोना संक्रमितों को चिकित्सकों की टीम दे रही जानकारी कोविड केयर सेंटर में 22 मरीजों का चल रहा इलाज कोरोना की दूसरी लहर में जिले में मिले तीन हजार 832 संक्रमित शिवहर प्रखंड में ही तीन हजार 54 संक्रमित

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 05:33 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 05:33 PM (IST)
शिवहर में टेलीमेडिसीन सेवा से मरीजों को दिया जा रहा परामर्श, डीएम के निर्देश पर कार्य जारी
श‍िवहर मेें डीएम सज्जन राजशेखर के निर्देश पर टेलीमेडिसीन सेवा जारी।

शिवहर, जासं। जिले के कोरोना संक्रमितों का न केवल इलाज किया जा रहा है, बल्कि कोरोना नियंत्रण कक्ष से टेलीमेडिसीन की सेवा भी दी जा रही है। यहां तैनात चिकित्सकों की टीम संक्रमितों से बात कर उनकी स्थिति पर भी नजर रख रही है। वहीं मरीजों काे मनौवैज्ञानिक स्तर पर मजबूत कर रही है। दवा के साथ भोजन की जानकारी दे रही है। इसके अलावा फिट रहने के टिप्स भी दे रही है।

डीएम सज्जन राजशेखर द्वारा इसके लिए कोविड हेल्पलाइन के तहत दूरभाष संख्या 0622-257061 जारी किया है। इसके अलावा डीएम के निर्देश पर संक्रमितों को दवा के साथ बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराया जा रहा है। डीएम के निर्देश पर शुरू टेली मेडिसीन सेवा का लोग लाभ भी उठा रहे है। जबकि, सिविल सर्जन डॉ. आरपी सिंह लगातार कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण कर इलाज की व्यवस्था और संक्रमितों पर नजर रख रहे है। 60 बेड वाले कोविड केयर सेंटर में वर्तमान में 22 मरीज भर्ती है। सीएस ने बताया कि, डायट में संचालित कोविड केयर सेंटर में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है।

ऑक्सीजन के सौ सिलेंडर उपलब्ध है। यहां दो-दो चिकित्सक और दो-दो जीएनएम तीन पालियों में 24 घंटे ड्यूटी कर रही है। कोविड केयर सेंटर के नोडल पदाधिकारी डॉ. नफीस अख्तर के निर्देशन में मरीजों को बेहतर सुविधा दी जा रही है। कोविड केयर सेंटर में दो एंबुलेंस को अलर्ट मोड में रखा गया है। उधर, शिवहर शहर व आसपास के इलाकों में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। जिले में कोरोना की दूसरी लहर के बीच कुल तीन हजार 832 संक्रमित मिले है। इनमें तीन हजार 54 संक्रमित शहरी क्षेत्र समेत शिवहर प्रखंड के है। जबकि, तरियानी में 295, पुरनहिया में 182, डुमरी कटसरी में 172 व पिपराही में 129 संक्रमित शामिल है।

chat bot
आपका साथी