मुजफ्फरपुर में अंतरराज्यीय सिडिकेट से जुड़ा स्प्रिट व शराब धंधेबाज गिरफ्तार

अंतरराज्यीय सिडिकेट से जुड़ा बड़ा शराब व स्प्रिट धंधेबाज विश्वनाथ साह को विशेष टीम ने गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Nov 2021 02:14 AM (IST) Updated:Tue, 23 Nov 2021 02:14 AM (IST)
मुजफ्फरपुर में अंतरराज्यीय सिडिकेट से जुड़ा
स्प्रिट व शराब धंधेबाज गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर में अंतरराज्यीय सिडिकेट से जुड़ा स्प्रिट व शराब धंधेबाज गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर। अंतरराज्यीय सिडिकेट से जुड़ा बड़ा शराब व स्प्रिट धंधेबाज विश्वनाथ साह को विशेष टीम ने गिरफ्तार किया है। उसके पूछताछ में स्प्रिट व शराब के धंधे से जुड़े और एक दर्जन बड़े धंधेबाजों के नाम व ठिकाने का पता चला है। जिस पर विशेष टीम सोमवार की देर रात कई इलाकों में छापेमारी कर रही है। बताया गया कि विश्वनाथ मूल रूप से मोतीपुर का रहने वाला है। मुख्यालय के अधिकारियों को सूचना मिली कि झारखंड के एक जेल से हाल ही में विश्वनाथ निकला है। इसके बाद फिर से स्प्रिट व शराब के धंधे में सक्रिय हो गया है। सूचना पर विशेष टीम ने सदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर व गोबरसही के बीच हाइवे के समीप नाकेबंदी कर उसे दबोच लिया है। उसके पास से एक लक्जरी चारपहिए वाहन भी जब्त किया गया है। पुलिस पूछताछ में पता चला कि विश्वनाथ झारखंड के हजारीबाग में एक अपार्टमेंट भी बनाया है। उसके विरुद्ध जिले के मोतीपुर व उत्पाद विभाग में कई मामले में दर्ज है। पुलिस का कहना है कि उसने शराब के गैरकानूनी धंधे से अकूत संपत्ति अर्जित की है। इसके मद्देनजर उसकी संपत्ति जब्ती को लेकर भी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए आर्थिक अपराध इकाई की टीम से भी संपर्क साधा गया है। पुलिस का कहना है कि उसके पास से जब्त मोबाइल का काल डिटेल्स निकाला जा रहा है। प्रारंभिक जांच में हरियाणा व झारखंड के कई स्प्रिट व शराब धंधेबाजों के नंबर मिले है। कहा जा रहा कि हाल के दिनों में झारखंड व हरियाण से मंगवाई गई शराब की खेप में भी विश्वनाथ का नाम सामने आया है। इसके मद्देनजर पुलिस बारिकी से जांच कर रही है, ताकि शराब व स्प्रिट के धंधे से जुड़े सिडिकेट को ध्वस्त किया जा सके। बता दें कि मोतिहारी व मधुबनी में शराब की फैक्ट्री भी उसकी पकड़ी गई थी। पूर्व के इन सभी मामलों की रिकार्ड खंगाली जा रही है, ताकि स्पीडी ट्रायल से सजा दिलाने की भी कवायद पूरी की जा सके।

chat bot
आपका साथी