एलएस कालेज ने तीन साल में किया चहुमुखी विकास

बिहार विश्वविद्यालय के ऐतिहासिक एलएस कालेज के तीन साल संचालन के लिए प्राचार्य डा. प्रो. ओम प्रकाश राय को बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति हनुमान पांडेय सहित अन्य प्राचार्य एवं प्राध्यापकों ने बधाई दी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 04:20 AM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 04:20 AM (IST)
एलएस कालेज ने तीन साल में किया चहुमुखी विकास
एलएस कालेज ने तीन साल में किया चहुमुखी विकास

मुजफ्फरपुर : बिहार विश्वविद्यालय के ऐतिहासिक एलएस कालेज के तीन साल संचालन के लिए प्राचार्य डा. प्रो. ओम प्रकाश राय को बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति हनुमान पांडेय सहित अन्य प्राचार्य एवं प्राध्यापकों ने बधाई दी। मंगलवार को अपने कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन कर प्राचार्य ने शहर के बुद्धिजीवियों, समाजसेवियों प्राध्यापकों, शहरवासियों को सहयोग और समर्थन के लिए साधुवाद दिया। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय परिसर में पुलिस पाठशाला, परीक्षा भवन में 3000000 सरकारी सहायता से फर्नीचर एवं अलमारी का सुंदर प्रबंधन, पौधारोपण कर पर्यावरणी और खुशनुमा माहौल तैयार किया। राष्ट्रकवि दिनकर पार्क में दिनकरजी की प्रतिमा की स्थापना, गांधी उद्यान का सौंदर्यीकरण पूरे परिसर में रोशनी की समुचित व्यवस्था, सीसीटीवी इंस्टॉलेशन, स्ट्रीट लाइट महाविद्यालय के मुख्य द्वार के बाहर एवं अंदर अतिक्रमण मुक्त परिसर, परीक्षा भवन के अधूरे कार्य को नया आयाम दिया। वाणिज्य संकाय के पास साइकिल पार्क का निर्माण, पुराने साइकिल स्टैंड का जीर्णोद्धार, बिहार सरकार के पर्यटन विभाग से बात कर परिसर में 1000 से अधिक आयुर्वेदिक पौधे लगाए गए। 50000 स्क्वायर फीट का गांधी उद्यान जुलाई में बनकर तैयार हो जाएगा। पीजी की पढ़ाई, मास कम्युनिकेशन, कॉमर्स, अंग्रेजी, लाइब्रेरी साइंस, कंप्यूटर साइंस, मैनेजमेंट, बीएड, एलएलबी पढ़ाई के लिए भी प्रपोजल भेजे जा चुका है। बिहार सरकार के सौजन्य से पीजी डिप्लोमा इन योगीक स्टडीज की पढ़ाई 100 सीटों के लिए शुरू कर दी गई है। 22 किलो वाट का सोलर पैनल लगाया गया है जिससे पूरे कॉलेज में विद्युत सप्लाई हो रही है। जल्द ही हेल्थ सेंटर खुलेगा, जिसमें साप्ताहिक हर विभाग के डॉक्टर अपनी सेवा देंगे। मल्टी परपस कंप्यूटर कक्ष जुलाई में बनकर तैयार हो जाएगा। उन्होंने कहा कि, अब तक 70 से अधिक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सेमिनार हो चुके। इस दौरान विदेशों से विशेषज्ञ आकर एलएस कॉलेज में अपनी सेवा दे चुके हैं। कुलसचिव डॉ. आरके ठाकुर, प्रॉक्टर डॉ. अजीत कुमार, सीसीडीसी डॉ. अमिता शर्मा, डीएसडब्ल्यू डॉ. अभय कुमार, विकास पदाधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार, कॉलेज के वरीय शिक्षक डॉ. गजेंद्र कुमार, डॉ. पंकज कुमार, डॉ. सुरेंद्र राय, डॉ. शैलेंद्र कुमार, डॉ. फैयाज, डॉ. जयकांत जय, डॉ. राजीव कुमार, डॉ. कुमार बलवंत,डॉ. ललित किशोर एवं कॉलेज कर्मचारियों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इधर एलएस कॉलेज कर्मचारी संघ के महासचिव आनंद कुमार सिंह ने प्राचार्य के कार्यकाल की सराहना की। उन्होंने कहा कि इनके आने से कॉलेज का बहुमुखी विकास हुआ है। शिक्षक और छात्र दोनों खुश हैं।

chat bot
आपका साथी