West Champaran : बिहार पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची में गड़बड़ी की शिकायत

West Champaran चुनाव की अधिसूचना अभी जारी नहीं हुई है। लेकिन मतदाता सूची में विसंगतियों की शिकायत कार्यालय तक पहुंचने लगी है। पंचायत चुनाव के पूर्व आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू सेमरा कटकुईया पंचायत के लोगों ने एसडीएम को सौंपा आवेदन

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Publish:Mon, 22 Feb 2021 04:03 PM (IST) Updated:Mon, 22 Feb 2021 04:03 PM (IST)
West Champaran : बिहार पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची में गड़बड़ी की शिकायत
बिहार पंचायत चुनाव की अधिसूचना अभी जारी नहीं हुई । प्रतीकात्मक तस्वीर

पश्चिम चंपारण (बगहा), जासं। पंचायत चुनाव की अधिसूचना अभी जारी नहीं हुई है। लेकिन, मतदाता सूची में विसंगतियों को लेकर आए दिन दफ्तरों में शिकायती आवेदन पहुंचने लगे हैं। दरअसल, मतदाता सूची के विखंडीकरण के के बाद अंतरिम मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। जिस पर दावा आपत्ति भी प्राप्त किया जा चुका है। बावजूद इसके शिकायती आवेदनों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही। सोमवार को सेमरा कटकुइया पंचायत के मतदाताओं ने एसडीएम को आवेदन देकर यह आरोप लगाया कि पंचायत सचिव की लापरवाही के कारण वार्ड संख्या 10 के 94 मतदाताओं का नाम इस वार्ड से विलोपित कर वार्ड संख्या नौ की मतदाता सूची में जोड़ दिया गया है। मतदाता संयोग कुमार झा, राकेश कुमार कुशवाहा, मंजीत कुमार गुप्ता, सोनी झा, वीरेंद्र यादव, रामजीत यादव, राजन यादव, प्रदीप कुमार गुप्ता, दिलीप कुमार, कुसुम देवी, रंजू देवी, मनोहर कुमार गुप्ता, दीपक कुमार गुप्ता, साहेब कुमार गुप्ता आदि का कहना है कि सभी मतदाता उत्क्रमित मध्य विद्यालय कटकुइया में मतदान करते रहे हैं। अब, वार्ड संख्या नौ की मतदाता सूची में नाम जुड़ जाने के कारण उन्हें मतदान के लिए घर से काफी दूर जाना होगा।  मतदाताओं ने इस मामले की जांच कर दोषी पंचायत सचिव पर कार्रवाई की मांग की है।

chat bot
आपका साथी