मुजफ्फरपुर के सकरा में कमीशन खोरी होगी बंद : अशोक चौधरी

सकरा प्रखंड मुख्यालय के कार्यालयों में चल रहा कमीशन खोरी का धंधा बंद होगा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Dec 2020 02:52 AM (IST) Updated:Wed, 02 Dec 2020 02:52 AM (IST)
मुजफ्फरपुर के सकरा में कमीशन खोरी होगी बंद : अशोक चौधरी
मुजफ्फरपुर के सकरा में कमीशन खोरी होगी बंद : अशोक चौधरी

मुजफ्फरपुर। सकरा प्रखंड मुख्यालय के कार्यालयों में चल रहा कमीशन खोरी का धंधा बंद होगा। अधिकारी आम आवाम के काम को ऑन द स्पॉट निपटारा करें। किसी भी कीमत पर कार्य के निष्पादन में देरी मंजूर नहीं होगी। ये बातें सकरा विधायक अशोक चौधरी ने प्रखंड के मछही स्वास्थ्य केंद्र पर अभिनंदन समारोह में कहीं। उन्होंने मंच पर ही सुरेंद्र पासवान की पुत्री की शादी के लिए किया गया वादा पूरा किया। उन्हें एक लाख नकद राशि दी। उन्होंने कहा कि सकरा में जितने भी विधायक हुए हैं उन सभी को सम्मान, लेकिन बेहतर करने की इच्छा अभी है और कल भी रहेगी। अध्यक्षता डॉ. बैजनाथ प्रसाद ने व संचालक प्रियाक सौरभ ने किया। रामाशीष प्रसाद नवीन ने कहा कि सकरा प्रखंड उपेक्षित रहा है। यहां जन समस्याओं का अंबार है। मछही के किसानों के नेता अयोध्या प्रसाद ने कहा कि सामुदायिक भवन व आगनबाड़ी भवन की आवश्यकता है। जदयू के वरिष्ठ नेता रामकुमार सिंह ने कहा कि निश्चित रूप से सकरा का विकास होगा। स्थानीय जनप्रतिनिधि व वार्ड सदस्यों ने अंग वस्त्र व फूल माला भेंटकर अतिथियों का सम्मान किया। मौके पर कपिलेश्वर प्रसाद सिंह, रेणु कुशवाहा, लक्ष्मण कुमार, राम लखन प्रसाद सिंह, महेश कुमार, जसवंत कुमार, साधु शरण प्रसाद कुशवाहा आदि थे। भ्रष्टाचार के खिलाफ होगा आदोलन पारू प्रखंड में आवास व नलजल योजना, घूसखोरी के खिलाफ पारू चौक पर बुद्धजीवियों की बैठक अरुण कुमार की अध्यक्षता में हुई। इसमें आदोलन को लेकर भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा का गठन किया गया। देवरिया शिव मंदिर की जमीन पर अवैध तरीके से भारी रकम लेकर बंदोबस्त करना, मुखियों द्वारा नल जल योजना को लूट की योजना बनाने, आवास योजना में मोटी रकम लेकर संपन्न परिवार को लाभ पहुंचाने समेत आधा दर्जन समस्याओं को लेकर आदोलन की रणनीति पर विमर्श किया गया। मौके पर मदन प्रसाद, शिवचंद्र कुमार, अजीत कुमार, शिवम रंजन, मनोज ठाकुर, सुबोध कुमार यादव आदि थे।

chat bot
आपका साथी