शहर से गुजरे सीएम, सरैयागंज टावर पर कुछ देर के लिए रुका काफिला

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को समस्तीपुर से छपरा जाने के क्रम में शहर से गुजरे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 01:35 AM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 01:35 AM (IST)
शहर से गुजरे सीएम, सरैयागंज टावर 
पर कुछ देर के लिए रुका काफिला
शहर से गुजरे सीएम, सरैयागंज टावर पर कुछ देर के लिए रुका काफिला

मुजफ्फरपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को समस्तीपुर से छपरा जाने के क्रम में शहर से गुजरे। पूसा रोड से बीएमपी, पक्कीसराय, सरैयागंज, कंपनीबाग, इमलीचट्टी, माड़ीपुर, भगवानपुर से रेवा रोड होकर छपरा चले गए। उनके अचानक आने की सूचना पर डीएम प्रणव कुमार के नेतृत्व में प्रशासन मुस्तैद रहा। उनके गुजरने के मार्ग पर सुरक्षाकर्मियों और पदाधिकारियों की तैनाती कर दी गई। सीएम की एक झलक पाने के लिए सड़क की दोनों ओर लोगों की भीड़ लगी रही। सरैयागंज टावर के पास कुछ समय के लिए उनका काफिला रुका भी। इस दौरान उन्होंने लोगों का अभिवादन भी स्वीकार किया। एक दिन पहले शिकायत और सीएम के आने की सूचना से रही सरगर्मी मुख्यमंत्री का बेगूसराय जाने का कार्यक्रम तय था। इसके रद होने के कारण वे समस्तीपुर से मुजफ्फरपुर होते हुए छपरा चले गए, मगर उनके अचानक आने की सूचना से सरगर्मी रही। ऐसा इसलिए की सोमवार को सीएम के जनता दरबार में जिले के एक युवक ने अभिलेखागार में नकल के लिए राशि लिए जाने की शिकायत की थी। सीएम ने भी इसे गंभीरता से लेते हुए अपर मुख्य सचिव को जांच का आदेश दिया था।

जदयू नेताओं ने मड़वन चौक पर मुख्यमंत्री के काफिले का फूलों से स्वागत किया। जदयू नेता व कार्यकर्ता दो घटे तक मड़वन चौक पर झडा, बैनर व फूल माला लेकर सड़क पर खड़े रहे। सीएम का काफिला मड़वन चौक पर पहुंचते ही मुख्यमंत्री जिंदाबाद के नारे लगाते हुए उनपर फूलों की बौछार की। मुख्यमंत्री ने भी जदयू नेताओं का अभिवादन स्वीकार किया। हालाकि, वे गाड़ी से नीचे नहीं उतरे। कार से ही हाथ हिलाकर अभिवादन किया। मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद कुमार, अरुण कुशवाहा, फौजी विमल कुमार, धनंजय शर्मा, फूल बाबू, मुनिदेव सिंह, वशिष्ठ नारायण ठाकुर, संजय ठाकुर, अशोक बैठा, सुबोध राम, नजरे आलम, सुजीत कुमार, संजय सिंह, अनिल कुमार, मुकेश पटेल, गोलू पटेल, सुरेश राम, कारी साहू, चंदन पाडेय आदि थे।

chat bot
आपका साथी