सरकारी होल्डिंग टैक्स वसूलने में नगर परिषद पीछे, दो माह में लक्ष्य पाना हुआ मुश्किल

47.61 लाख सरकारी होल्डिंग एवं 65 लाख निजी होल्डिंग वसूली बकाया बाजार किराया मद में 31.39 लाख और मोबाइल टावर से 14.90 लाख वसूलना शेष दिसंबर बीतने के बाद भी अब तक कुल 1.96 करोड़ टैक्स वसूलना बांकी ।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Publish:Tue, 19 Jan 2021 03:50 PM (IST) Updated:Tue, 19 Jan 2021 03:50 PM (IST)
सरकारी होल्डिंग टैक्स वसूलने में नगर परिषद पीछे, दो माह में लक्ष्य पाना हुआ मुश्किल
निजी होल्डिंग टैक्स वसूलने में भी नहीं मिल रही अपेक्षित सफलता

 मधुबनी, जासं । नगर परिषद को विभिन्न मदों में टैक्स वसूल करने में अपेक्षित सफलता नहीं मिल रही है। अन्य टैक्स की बात तो दूर, सरकारी होल्डिंग टैक्स वसूल करने में भी नगर परिषद को पसीना छूट रहा है। सबसे बुरा हाल तो सरकारी होल्डिंग टैक्स वसूली का ही है। मोबाइल टावर्, विज्ञापन व होर्डिंग मद की बकाया वसूली में भी नगर परिषद फिलहाल नकारा ही साबित हो रहा है।

गत वित्तीय वर्ष का कुल 99 लाख 58 हजार 402 रुपये बकाया एवं चालू वित्तीय वर्ष की एक करोड़ 65 लाख 55 हजार 377 रुपये मांग अर्थात कुल दो करोड़ 65 लाख 13 हजार 779 रुपये टैक्स चालू वित्तीय वर्ष में नगर परिषद को वसूलना है। चालू वित्तीय वर्ष की समाप्ति में अब लगभग दो माह ही शेष बचा हुआ है। लेकिन, अब तक कुल मांग दो करोड़ 65 लाख 13 हजार 779 रुपये के विरुद्ध दिसंबर तक 68 लाख 70 हजार 289 रुपये ही वसूल किया जा सका है। इस प्रकार चालू वित्तीय वर्ष में अभी भी एक करोड़ 96 लाख 43 हजार 490 रुपये वसूल करना अवशेष बचा हुआ है, जबकि वित्तीय वर्ष समाप्ति में अब लगभग दो माह ही शेष बचे हैं। जिस कारण अवशेष बकाया राशि वूसलना नगर परिषद के लिए टफ टास्क बन गया है।

किस मद में कितना बकाया :

नगर परिषद के अधीन 15 हजार 600 निजी होल्डिंग है, जिससे अभी भी 65 लाख 01 हजार 247 रुपये वसूल करना अवशेष बचा हुआ है। निजी होल्डिंग के तहत चालू वित्तीय वर्ष में कुल 90 लाख 95 हजार 702 रुपये टैक्स वसूलना है, इसके विरुद्ध दिसंबर तक 25 लाख 94 हजार 455 रुपये टैक्स की वसूली की जा चुकी है। नगर परिषद के अधीन सरकारी होल्डिंग की संख्या 108 है। सरकारी होल्डिंग से चालू वित्तीय वर्ष में कुल 47 लाख 61 हजार 227 रुपये टैक्स वसूल करना है। लेकिन, चालू वित्तीय वर्ष में अब तक सरकारी होल्डिंग से टैक्स के नाम पर फूटी कौड़ी भी वसूलने में नगर परिषद सफल नहीं रही है।

बाजार किराया मद में 230 होल्डिंग से चालू वित्तीय वर्ष में कुल 49 लाख 18 हजार 401 रुपये टैक्स वसूलना है, इसके विरुद्ध दिसंबर तक 17 लाख 79 हजार 346 रुपये ही वसूला जा सका है। बाजार किराया मद में अब 31 लाख 39 हजार 55 रुपये वसूलना शेष बचा हुआ है। नगर परिषद क्षेत्र स्थित 29 मोबाइल टावर से चालू वित्तीय वर्ष में कुल 14.90 लाख रुपये टैक्स वसूलना है, लेकिन अब तक इस मद में नगर परिषद फूटी कौड़ी तक वसूल नहीं पाई है। इसके अलावा ट्रेड लाइसेंस मद में एक लाख 57 हजार 549 रुपये, विज्ञापन व होर्डिंग मद में 1.25 लाख रुपये, दाखिल-खारिज शुल्क मद में दो लाख 74 हजार तीन रुपये, भवन निर्माण शुल्क मद में नौ लाख एक हजार 942 रुपये, श्रम सेस मद में 13 लाख 79 हजार 928 रुपये, जन्म-मृत्यु निबंधन शुल्क मद में 15 हजार 321 रुपये एवं विविध मद में आठ लाख 98 हजार 308 रुपये चालू वित्तीय वर्ष में वसूलना अवशेष बचा हुआ है। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने आंतरिक संसाधन से संबंधित दिसंबर तक की प्रगति रिपोर्ट जिला पदाधिकारी को भेज दिया है।

chat bot
आपका साथी