शहरवासियों को 'पानी' पिला रहा बारिश का पानी

बारिश का पानी शहरवासियों को पानी पिला रहा है। शनिवार की सुबह हुई बारिश के कारण सड़कों एवं गली-मोहल्लों में पानी जमा हो गया। मोतीझील एवं जवाहर लाल रोड से दो घंटे बाद जमा पानी निकल गया लेकिन क्लब रोड मिठनपुरा चर्च रोड जिला स्कूल रोड स्टेशन रोड समेत शहर की गलियों में बीते दस दिनों से बारिश का पानी जमा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 02:00 AM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 02:00 AM (IST)
शहरवासियों को 'पानी' पिला रहा बारिश का पानी
शहरवासियों को 'पानी' पिला रहा बारिश का पानी

मुजफ्फरपुर । बारिश का पानी शहरवासियों को 'पानी' पिला रहा है। शनिवार की सुबह हुई बारिश के कारण सड़कों एवं गली-मोहल्लों में पानी जमा हो गया। मोतीझील एवं जवाहर लाल रोड से दो घंटे बाद जमा पानी निकल गया लेकिन क्लब रोड, मिठनपुरा, चर्च रोड, जिला स्कूल रोड, स्टेशन रोड समेत शहर की गलियों में बीते दस दिनों से बारिश का पानी जमा है। सबसे खराब स्थिति क्लब रोड की है जहां जर्जर सड़क पर जमा पानी रोज दुघर्टना को दावत दे रहा है। जलजमाव के बीच छिपे गड्ढे में गिरकर राहगीर घायल हो रहे हैं। शहर के पूर्वी भाग में जमा पानी को निकालने में नाले पूरी तरह से अक्षम साबित हो रहे हैं। निगम के सफाईकर्मी इन इलाकों से पानी निकालते-निकालते थक चुके हैं पर पानी निकलने को तैयार नहीं है। पहले हुई बारिश का पानी निकलता नहीं, इस बीच फिर से बारिश हो जाती है और समस्या जस की तस बनी रह जाती है। कोरोना के साथ जलजमाव की मार भी झेल रहे व्यवसायी

पहले से ही कोरोना के कारण आर्थिक चोट सह रहे व्यवसयियों को अब जलजमाव की मार भी झेलनी पड़ रही है। जलजमाव के बीच दुकानें तो खुल रही लेकिन ग्राहक दुकानों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। व्यवसायियों में निगम प्रशासन के खिलाफ आक्रोश है। जनप्रतिनिधियों से भी नाराजगी है। मोतीझील निवास पंकज कुमार कहते हैं कि एक दशक से समस्या से मुक्ति दिलाने का आश्वासन दिया जा रहा है लेकिन ठोस उपाए नहीं किए गए। पता नहीं कब इससे निजात मिलेगी। गलियों की हालात और खराब

बारिश के कारण शहर की कई गलियों की हालत बहुत खराब है। अतरदह, पड़ाव पोखर लेन, राजेंद्र कॉलोनी बालूघाट, गोला बांध रोड, पंकज मार्केट रोड, प्रोफेसर कॉलोनी समेत के कई गली-मोहल्ले टापू बने हुए हैं। जलजमाव के कारण लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। पड़ाव पोखर निवासी प्रवाल कहते हैं बरसात में उनका मोहल्ला तीन माह तक बारिश के पानी में डूबा रहता है। लोग घरों में कैद होकर रह जाते हैं। मोहल्लावासी सालों से इस पीड़ा को झेल रहे हैं। लेकिन किसी भी नेता एवं अधिकारी ने उनको इस पीड़ा से निजात नहीं दिलाई। जलजमाव से निपटने को निगम हर संभव प्रयास कर रहा है। कुछ इलाकों को छोड़कर अधिकांश इलाकों से जमा पानी निकल जा रहा है। सफाईकर्मी लगातार इस कार्य में लगे हुए हैं।

-- विशाल आनंद, अपर नगर आयुक्त

chat bot
आपका साथी