दरिया बना स्मार्ट सिटी, गली-मुहल्ले टापू, शहरवासी कर रहे त्राहिमाम

बुधवार की सुबह हुई ढाई घंटे की बारिश से स्मार्ट सिटी दरिया बन गया और गली-मुहल्ले टापू।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 02:11 AM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 02:11 AM (IST)
दरिया बना स्मार्ट सिटी, गली-मुहल्ले टापू, शहरवासी कर रहे त्राहिमाम
दरिया बना स्मार्ट सिटी, गली-मुहल्ले टापू, शहरवासी कर रहे त्राहिमाम

मुजफ्फरपुर : बुधवार की सुबह हुई ढाई घंटे की बारिश से स्मार्ट सिटी दरिया बन गया और गली-मुहल्ले टापू। शहर की अधिकांश सड़कें तालाब बन गई। बाजार की अधिकांश दुकानों एवं लोगों के घरों में बारिश का पानी प्रवेश कर गया है जिससे व्यवसायियों को भारी नुकसान हुआ है। लोगों जीना मुहाल हो गया है। सदर अस्पताल, समाहरणालय, कचहरी, इमलीचट्टी बस स्टैंड, कस्टम, जिला परिवहन कार्यालय, निबंधन कार्यालय समेत कई अन्य कार्यालय जलजमाव की चपेट में आ गए। कर्मियों व आम लोगों को कार्यालय आने-जाने में भारी परेशानी हुई। शहर में हर तरफ पानी ही पानी होने से जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया। जलजमाव की पीड़ा झेल रहे शहरवासी त्राहिमाम कर रहे हैं।

मोतीझील, स्टेशन रोड, आम गोला रोड, अघोरियाबाजार, कलमबाग रोड, बटलर रोड, सादपुरा, मिठनपुरा, बेला रोड, देवी मंदिर रोड, अमर सिनेमा रोड, जवाहर लाल रोड, तिलक मैदान रोड, गरीब स्थान रोड, बनारस बैंक चौक रोड, पक्की सराय रोड, जेल रोड, कालीबाड़ी रोड, सदर अस्पताल रोड, रामबाग रोड, संजय सिनेमा रोड समेत शहर शहर के सभी मुख्य सड़कों पर दो से तीन फीट पानी बह रहा है। कल्याणी चौक पूरी तरह से पानी में डूबा हुआ है। मोतीझील में सबसे अधिक पानी जमा है। एक फुट ऊंचा करने के बाद भी क्लब रोड में पानी लगा हुआ है। जुब्बा सहनी पार्क एवं आडिटोरियम पूरी तरह से पानी में डूबा हुआ है।

मोतीझील, क्लब रोड, चर्च रोड, धर्मशाला रोड, चैपमैन स्कूल रोड, बालूघाट रोड स्थित मकानों एवं दुकानों में पानी प्रवेश कर गया है। घर में पानी प्रवेश करने से लोगों को भोजन-पानी की आफत हो गई है। दुकानों में पानी प्रवेश कर जाने से दुकानदारों को भी भारी नुकसान हुआ है।

गली-मुहल्लों की हालत यह कि लोग जलजमाव के कारण त्राहिमाम कर रहे हैं। उनको समझ में नहीं आ रहा है कि वे क्या करें। पहले से ही कई मुहल्ले पानी में डूबे हुए थे। बुधवार की बारिश ने उनकी पीड़ा और बढ़ा दी। लोग घरों में कैद हो गए हैं। अमरूद बगान, रज्जू साह लेन, दास कालोनी, प्रोफेसर कालोनी, डा. रामचंद्र पूर्वे गली, वीसी लेन, जगदीशपुरी, विश्वविद्यालय प्रेस गली, माड़ीपुर स्कूल रोड, पड़ाव पोखर लेन, केदारनाथ रोड, गोला बांध रोड समेत शहर के अधिकांश मुहल्लों में रहने वालों का जीना मुहाल हो चुका है। जलजमाव के कारण दो पार्षद घरों में कैद

वार्ड 29 की पार्षद रंजू सिन्हा एवं वार्ड सात की पार्षद सुषमा देवी जलजमाव के कारण घर में कैद हो गई हैं। रंजू सिन्हा गन्नीपुर में केंद्रीय विद्यालय के पास रहती हैं जहां तीन फीट पानी लगा हुआ है। बीबीगंज में रहने वाली सुषमा देवी के मुहल्ले में भी दो से तीन फीट पानी लगा है। वह भी घर से नहीं निकल पा रही है। जिस निगम पर शहरवासियों को जलजमाव से मुक्ति दिलाने की जवाबदेही है उसके सदस्य भी जलजमाव के कारण घरों में कैद हो गए हैं।

------------------------पानी निकालने में हाफ रहा निगम

उड़ाही के बाद भी शहर के अधिकांश नाले बारिश का पानी नहीं निकाल पा रहे हैं। पानी निकालने में नगर निगम हाफ रहा है। फरदो नाला उफना रहा है। कहीं कहीं तो फरदो का पानी सड़क के ऊपर से बह रहा है। गली-मुहल्लों के नाले बेदम हो चुके हैं। उनसे होकर पानी नहीं निकल रहा है। नगर निगम के कर्मचारी पानी निकालने के नाम पर सिर्फ लाठी पीट रहे हैं।

-----------------------

chat bot
आपका साथी