बिहार चुनाव 2020: मुजफ्फरपुर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बोले- सत्ता में आया तो हर घर होगी सोलर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था

Bihar Assembly Election 2020 मुजफ्फरपुर के सकरा प्रखंड के चंदनपट्टी विद्यालय प्रांगण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनावी सभा को किया संबोधित। कहा-सत्ता में आया तो निश्चित रूप से 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने के बाद अब हर घर सोलर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था होगी ।

By Murari KumarEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 03:33 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 03:33 PM (IST)
बिहार चुनाव 2020: मुजफ्फरपुर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बोले- सत्ता में आया तो हर घर होगी सोलर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था
मुजफ्फरपुर में सभा को संबोधित करते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। जिले के सकरा प्रखंड के चंदनपट्टी विद्यालय प्रांगण में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सत्ता में आया तो निश्चित रूप से 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने के बाद अब हर घर सोलर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था होगी । साफ-सफाई के साथ टेक्नोलॉजी के प्रशिक्षण की व्यवस्था भी कराई जाएगी । 15 वर्षों में विकास तेज गति से हुआ है। महिलाओं को आरक्षण, युवाओं को क्रेडिट कार्ड , छात्र छात्राओं को साइकिल ,पोशाक व छात्रवृत्ति मुहैया कराई गई है ।

 15 वर्षों में सड़कों का जाल बिछा पुल पुलिया के निर्माण कराए गए। वहीं किसी भी जिला से राजधानी पहुंचने के लिए 5 घंटे का वक्त लगे इसकी व्यवस्था की गई। सरकारी अस्पतालों के अलावा विद्यालय में शिक्षकों की कमी न हो इसकी व्यवस्था की गई है। सात निश्चय योजना को लागू कर लोगों को सुविधा मुहैया कराई गई है। उन्होंने  चंदन पट्टी में सोमवार को जदयू के प्रत्याशी अशोक कुमार चौधरी के पक्ष में वोट देने की अपील की ।  

चार हिरासत में 

 मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में व्यवधान उत्पन्न करने के आरोप में चार युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

chat bot
आपका साथी