Sameer Massacre: समीर हत्याकांड में सात आरोपितों के खिलाफ आज तय किए जाएंगे आरोप Muzaffarpur News

पिछले साल 23 सितंबर की शाम मुजफ्फरपुर के पूर्व मेयर व उनके कार चालक को एके-47 से भून दिया गया। आज जिला जज के कोर्ट में आरोप तय किए जाने को लेकर होगी सुनवाई। जानिए

By Murari KumarEdited By: Publish:Fri, 22 Nov 2019 08:15 AM (IST) Updated:Fri, 22 Nov 2019 08:15 AM (IST)
Sameer Massacre: समीर हत्याकांड में सात आरोपितों के खिलाफ आज तय किए जाएंगे आरोप Muzaffarpur News
Sameer Massacre: समीर हत्याकांड में सात आरोपितों के खिलाफ आज तय किए जाएंगे आरोप Muzaffarpur News

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। पूर्व मेयर समीर कुमार हत्याकांड (Former Mayor Sameer Kumar Massacre) के सात आरोपितों के विरुद्ध जिला जज के कोर्ट में शुक्रवार (Friday) को आरोप तय (Charge set) किए जा सकते हैं। आरोपितों में सुशील छापडिय़ा, श्यामनंदन मिश्र, गोविंद कुमार, सुजीत कुमार, कुमार रणंजय ओमकार, मृत्युंजय कुमार सिंह उर्फ पिंटू सिंह एवं नवीन कुमार शामिल हैं। इन सभी आरोपितों को हाईकोर्ट (High Court) से जमानत (Bail) मिली हुई है। आरोप खारिज करने की दो आरोपितों सुशील छापडिय़ा व पिंटू सिंह की अर्जी जिला जज (District Judge) के कोर्ट ने पहले ही खारिज कर दी थी। 

चार अन्य आरोपितों के विरुद्ध वारंट जारी

सात आरोपितों के विरुद्ध आरोप पत्र दाखिल करने के बाद पुलिस ने चार अन्य को भी आरोपित बनाया था। इसमें आशुतोष शाही, मंटू शर्मा, शंभू सिंह व राजू तुरहा शामिल है। जिला जज के कोर्ट ने आशुतोष शाही, मंटू शर्मा, शंभू सिंह व राजू तुरहा के खिलाफ सीजेएम कोर्ट (CJM Court) ने गिरफ्तारी वारंट (arrest warrant) जारी कर रखा है। 

इंसाफ के लिए सीएम गुहार लगा चुके समीर के परिजन

हत्या के बाद समीर के परिजन इंसाफ के लिए वरीय अधिकारियों के दफ्तरों का चक्कर लगाने के साथ सीएम से भी गुहार लगा चुके हैं। सीएम के आदेश पर पुलिस ने कार्रवाई तेज की। जिसमें शूटर समेत सात आरोपितों को पकड़ा गया था।

यह हुई थी घटना

पिछले साल 23 सितंबर की शाम पूर्व नगर थाना क्षेत्र के चंदवारा नबाव रोड इलाके में बाइक सवार अपराधियों ने कार सवार पूर्व मेयर व उनके चालक रोहित कुमार को एके-47 से भून दिया था। मौके पर ही दोनों लोगों की मौत हो गई थी। वारदात को अंजाम देकर बाइक सवार बदमाश आसानी से भाग निकले थे।

यह भी पढ़ें :

Dengue: मुजफ्फरपुर में बढ़ रहा डेंगू का प्रकोप, डॉक्टर भी बन रहे मरीज Muzaffarpur News

नेपाल से पानी लाकर प्यास बुझाते भारत के यह ग्रामीण, जानिए क्या है इनकी परेशानी West Champaran News

chat bot
आपका साथी