दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड पर ट्रेन परिचालन में बदलाव

दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड के मुक्तापुर-समस्तीपुर स्टेशन (डाउन लाइन) के बीच रेल पुल संख्या- एक पर बाढ़ के पानी के बढ़ते स्तर को देखते हुए कई ट्रेनें तथा कई डायवर्ट की गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Jul 2021 03:11 AM (IST) Updated:Fri, 16 Jul 2021 03:11 AM (IST)
दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड पर ट्रेन परिचालन में बदलाव
दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड पर ट्रेन परिचालन में बदलाव

मुजफ्फरपुर : दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड के मुक्तापुर-समस्तीपुर स्टेशन (डाउन लाइन) के बीच रेल पुल संख्या- एक पर बाढ़ के पानी के बढ़ते स्तर को देखते हुए कई ट्रेनें तथा कई डायवर्ट की गई। परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें

-02569 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग दरभंगा-सीतामढ़ी-सिकटा-नरकटियागंज होकर शुक्रवार को चलाई जाएगी।

- 05236 दरभंगा-हावड़ा स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग सीतामढ़ी- मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर होकर चलाई जाएगी।

- 09166 दरभंगा-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन शनिवार को परिवर्तित मार्ग दरभंगा- सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर होकर चलाई जाएगी ।

- 03156 सीतामढ़ी-कोलकाता स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग सीतामढ़ी- मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर होकर शुक्रवार को चलाई जाएगी ।

आंशिक समापन

-03185 सियालदह-जयनगर स्पेशल ट्रेन का आंशिक समापन बरौनी में किया जा रहा।

- 04674 अमृतसर-जयनगर स्पेशल ट्रेन का आंशिक समापन समस्तीपुर में किया जा रहा।

- 01033 पूणे-दरभंगा स्पेशल ट्रेन का आंशिक समापन समस्तीपुर में किया गया।

- 09465 अहमदाबाद-दरभंगा स्पेशल ट्रेन का आंशिक समापन समस्तीपुर में किया जाएगा।

- 14 एवं 15 जुलाई को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से खुलने वाली 01061 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-जयनगर स्पेशल ट्रेन का आंशिक समापन मुजफ्फरपुर में किया गया।

आंशिक प्रस्थान

-शुक्रवार को 03186 जयनगर-सियालदह स्पेशल ट्रेन जयनगर के बदले बरौनी से सियालदह के लिए प्रस्थान करेगी ।

-शनिवार को जयनगर से खुलने वाली 004673 जयनगर-अमृतसर स्पेशल ट्रेन जयनगर के बदले समस्तीपुर से अमृतसर के लिए प्रस्थान करेगी ।

- 16 एवं 17 जुलाई को जयनगर से खुलने वाली 01062 जयनगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन जयनगर के बदले मुजफ्फरपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनल के लिए प्रस्थान करेगी ।

- 09466 दरभंगा-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन दरभंगा के बदले समस्तीपुर से शनिवार को अहमदाबाद के लिए प्रस्थान करेगी।

- 08420 जयनगर-पूरी स्पेशल ट्रेन जयनगर के बदले बरौनी से पूरी के लिए प्रस्थान करेगी ।

chat bot
आपका साथी