पूर्वी चंपारण में कोरोना को मात देने वालों को उत्साह बढ़ाने के लिए दिए गए चंपा के पौधे

अनुमंडलीय अस्पताल ढाका में तीन पॉजिटिव मरीज के स्वस्थ्य होने के बाद अनुमंडल प्रशासन के द्वारा दिया गया। ये मरीज प्रखंड के ढाका बलुआ गुआबारी भंडार एवं घोडासहन बाजार निवासी है। कोरोना संक्रमण से बचाव के ल‍िए गाइडलाइन का पालन जरूरी है।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 02:44 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 02:44 PM (IST)
पूर्वी चंपारण में कोरोना को मात देने वालों को उत्साह बढ़ाने के लिए दिए गए चंपा के पौधे
ठीक हुए मरीजों को चंपा का पौधा देकर सम्मानित करते एसडीओ ज्ञान प्रकाश, उपाधीक्षक कर्नल डॉ. एनके शाह व अन्य।

पूर्वी चंपारण, जासं। कोरोना संक्रमण को मात देने वाले मरीजों को चंपा के पौधा से सम्मानित कर उनके उत्साह को बढ़ाने का काम किया जा रहा है। इसकी शुरूआत ढाका अनुमंडल प्रशासन से की गई। अब पूरे जिले में इस मुहिम को शुरू कर दिया गया है। अनुमंडलीय अस्पताल ढाका में तीन पॉजिटिव मरीज के स्वस्थ्य होने के बाद अनुमंडल प्रशासन के द्वारा दिया गया। ये मरीज प्रखंड के ढाका, बलुआ गुआबारी, भंडार एवं घोडासहन बाजार निवासी है। इसका नेतृत्व अनुमंडल पदाधिकारी ज्ञान प्रकाश ने कहा कि करोना संक्रमण काल में आक्सीजन की कमी को देखते हुए एवं चंपारण को गौरवांवित करने वाला चंपा के पौधा को भेट देने की योजना बनाते हुए इसकी शुरूआत की। परिणाम यह अभियान अब पूरे जिले में शुरू हो गया है। ढाका अस्पताल में तीन स्वस्थ मरीजों को भेंट करते हुए कहा कि इस पौधा को घर के आस पांस लगाएं। इससे आक्सीजन मिलेगा और सरकार जल जीवन हरियाली अभियान को गति मिलेगी। मौके पर उपाधीक्षक कर्नल एनके साह, डा. सोहैल अख्तर, तुफैल अहमद, असगर अली सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी शामिल रहे।

आरोग्य भारती ने संक्रमितों को उचित परामर्श के लिए जारी किया नंबर

आरोग्य भारती मोतिहारी की ओर से कोरोना संक्रमित लोगों को निश्शुल्क चिकित्सकीय सलाह देने की शुरूआत की गई है। इसकी जानकारी देते हुए आरोग्य भारती मोतिहारी के जिला संयोजक डॉ. राजन कुमार व सह संयोजक चंदन कुमार ने बताया कि संक्रमित व्यक्ति हमारे चयनित चिकित्सकों के मोबाइल नंबर पर फोन कर उचित सलाह ले सकते है। उन्होंने बताया कि इसके लिए धनंजय श्रीवास्तव के 8002059657, डॉ. बीके पांडेय के 9939533008 डॉ. हेमंत कुमार के 7366857882 डॉ. आरके श्रीवास्तव के 9431269901 डॉ. बीके ङ्क्षसह के 9430008735 डॉ. नरेंद्र कुमार के 9431638604 डॉ. दिवाकर पांडेय के 8603270296, योग शिक्षक वीरेंद्र के 6205691406, डॉ. राजन कुमार के 8319579130 मोबाइल नंबर पर संपर्क कर उचित परामर्श ले सकते है।

9999

chat bot
आपका साथी