CET Bihar B.Ed Entrance Exam 2021: 38 हजार अभ्यर्थियों ने नामांकन के लिए नहीं कराया रजिस्ट्रेशन

CET Bihar B.Ed Entrance Exam 2021 ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय बीएड राज्य नोडल केंद्र के मुताबिक सूबे के बीएड कालेजों में नामांकन के लिए 73 हजार एक सौ 56 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा किए हैं। 701 अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन शुल्क कैंसिल या फेल बताया गया।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 11:48 AM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 11:48 AM (IST)
CET Bihar B.Ed Entrance Exam 2021: 38 हजार अभ्यर्थियों ने नामांकन के लिए नहीं कराया रजिस्ट्रेशन
सूबे के 342 कालेजों में 37 हजार आठ सौ सीटों पर होना है नामांकन। प्रतीकात्मक फोटो

दरभंगा, जासं। बिहार संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 2021 में सफल घोषित 38 हजार चार सौ 11 अभ्यर्थियों ने बीएड कालेजों में नामांकन के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय बीएड राज्य नोडल केंद्र के मुताबिक सूबे के बीएड कालेजों में नामांकन के लिए 73 हजार एक सौ 56 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा किए हैं। 701 अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन शुल्क कैंसिल या फेल बताया गया। इसी तरह 2773 अभ्यर्थियों ने आनलाइन रजिस्ट्रेशन फार्म भर दिए हैं, लेकिन रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा नहीं किया है। 2927 अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन प्रोसेस में बताया गया। 

यह भी पढ़ें: CM Nitish Kumar की पार्टी के लिए इतना भी सरल नहीं होगा मुजफ्फरपुर विजय!

गौरतलब है कि सूबे के 342 बीएड कालेजों में 37 हजार आठ सौ सीटें निर्धारित हैं। प्रवेश परीक्षा में एक लाख 12 हजार 146 अभ्यर्थी ने सफलता हासिल की थी। सफल सर्वाधिक अभ्यर्थियों ने नामांकन के लिए पहले च्वाइस के रूप में पटना विश्वविद्यालय को चुना। वहीं कामेश्वर ङ्क्षसह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय में नामांकन के लिए पहले च्वाइस के रूप में सबसे कम 96 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं।

पहला च्वाइस

विवि संख्या

. आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी पटना 3286,

. बीएन मंडल यूनिवर्सिटी मधेपुरा 6959

. बीआर आंबेडकर बिहार यूनिवर्सिटी मुजफ्फरपुर 10402

. जयप्रकाश यूनिवर्सिटी छपरा 1295

.कामेश्वर ङ्क्षसह दरभंगा संस्कृत यूनिवर्सिटी दरभंगा 96

.ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी दरभंगा 9122

मगध यूनिवर्सिटी बोधगया 10719

.मौलाना मजहरुल हक अरबी-फारसी यूनिवर्सिटी पटना 1265

.मुंगेर यूनिवर्सिटी मुंगेर 1075

.पाटलिपुत्रा यूनिवर्सिटी पटना 5197

.पटना यूनिवर्सिटी पटना में 11806

.पूर्णिया यूनिवर्सिटी पूर्णिया 2548

.तिलका मांझी भागलपुर यूनिवर्सिटी भागलपुर 5326

. वीर कुंवर ङ्क्षसह यूनिवर्सिटी आरा 4039

बीएड कालेजों की सूची 18 सितंबर को होगी प्रकाशित : बीएड कोर्स में नामांकन के लिए 12 सितंबर तक आनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने वाले अभ्यर्थियों की मेधा, आरक्षण रोस्टर एवं वरीयता के आधार पर बीएड कालेजों की सूची 18 सितंबर को प्रकाशित होगी। अभ्यर्थी 19 सितंबर से आधिकारिक साइट पर लॉग इन कर आवंटित बीएड कालेज को स्वीकार कर सकते हैं। नामांकन के लिए 19 से 25 सितंबर तक तीन हजार रुपये अंश शुल्क के रूप में जमा करने होंगे। 22 से 29 सितंबर तक आवंटित कालेजों में पेपर सत्यापन के बाद नामांकन लें सकेंगे।  

chat bot
आपका साथी