Corona virus को लेकर बेतिया पहुंची केंद्रीय टीम, मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था पर जताया असंतोष

बेतिया मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड की व्यवस्था ठीक करने का दिया निर्देश। भारत नेपाल सीमा से सटे सिकटा व मैनाटांड़ के दर्जन भर गांवों का लिया जायता।

By Murari KumarEdited By: Publish:Fri, 21 Feb 2020 05:17 PM (IST) Updated:Fri, 21 Feb 2020 05:17 PM (IST)
Corona virus को लेकर बेतिया पहुंची केंद्रीय टीम, मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था पर जताया असंतोष
Corona virus को लेकर बेतिया पहुंची केंद्रीय टीम, मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था पर जताया असंतोष

पश्चिम चंपारण, जेएनएन। कोरोना वायरस को लेकर दो सदस्यीय केंद्रीय टीम शुक्रवार को बेतिया पहुंची। मेडिकल कॉलेज में बने आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया। अधीक्षक कार्यालय में विभागीय अधिकारियों एवं चिकित्सकों के साथ बैठक की। जागरूकता के लिए चलाया जा रहे अभियान की जानकारी ली। मेडिकल कॉलेज अस्पताल स्थित आइसोलेशन वार्ड में बहाल व्यवस्था का अवलोकन किया। यहां शौचालय और पानी की व्यवस्था नहीं देख हैरानी जाहिर की।

 टीम में डॉ. केतकी शर्मा और डाॅ. वेदप्रकाश शामिल थे। बता दें कि कोरोना वायरस को लेकर जिले में अलर्ट जारी किया गया है। भारत का सीमा नेपाल से सटे होने के कारण यहां भी बीमारी के फैलने का खतरा  है। मेडिकल कॉलेज में आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। लेकिन संबंधित वार्ड की व्यवस्था ठीक नहीं है।

 टीम ने भारत- नेपाल बॉर्डर पर अवस्थित सिकटा और मैनाटांड़ प्रखंड के दर्जन भर गांवों का भ्रमण किया। फैलाई जा रही जागरूकता की जानकारी ली। मौके पर अधीक्षक डॉ. डीके सिंह, सिविल सर्जन डॉ. अरुण कुमार सिन्हा, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. किरण शंकर झा, जिला स्वास्थ्य समिति के डॉ. आरएस मुन्ना, उपाधीक्षक डाॅ. श्रीकांत दूबे आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी