सीबीएसई दसवीं का रिजल्ट जून में होगा जारी, तैयारी में जुटे विद्यालय

सीबीएसई के निर्देश पर निजी विद्यालयों ने 10वीं बोर्ड रिजल्ट की तैयारी शुरू कर दी है। रिजल्ट10 जून को घोषित कर दिया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 May 2021 04:30 AM (IST) Updated:Mon, 03 May 2021 04:30 AM (IST)
सीबीएसई दसवीं का रिजल्ट जून में होगा जारी, तैयारी में जुटे विद्यालय
सीबीएसई दसवीं का रिजल्ट जून में होगा जारी, तैयारी में जुटे विद्यालय

मुजफ्फरपुर। सीबीएसई के निर्देश पर निजी विद्यालयों ने 10वीं बोर्ड रिजल्ट की तैयारी शुरू कर दी है। रिजल्ट 10 जून को घोषित कर दिया जाएगा। सीबीएसई के आदेश पर इसके लिए प्राचार्य सहित आठ शिक्षकों की कमेटी बनाई गई है। इस कमेटी में विभिन्न विषयों के पांच शिक्षक स्कूल के और दो बगल के किसी एफलिएटेड स्कूल के होंगे। जिले के करीब 7000 बच्चों का दसवीं का रिजल्ट देना है। सीबीएसई के अनुसार 10 अंक यूनिट टेस्ट का, 30 अंक अ‌र्द्धवार्षिक का, प्री बोर्ड से 40 अंक तथा इंटरनल स्कूल 20 अंक देंगे। होली मिशन सीनियर सेक्रेंडी स्कूल के डायरेक्टर डॉ. जीके मल्लिक ने बताया कि ऑनलाइन या ऑफलाइन जो भी छात्र दसवीं की परीक्षा दिए हैं, उन्हीं के आधार पर उनका रिजल्ट का निर्धारण होगा। उन्होंने कहा कि पांच मई को कमेटी तैयार कर मूल्यांकन शुरू कर दिया जाएगा। बीपी इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक सुमन कुमार ने कहा कि सीबीएसई के गाइडलाइन के बाद शिक्षकों की कमेटी बनाकर बोर्ड को जानकारी देकर फिर रिजल्ट भेजा जाएगा। सोमवार को इस मामले को लेकर ऑनलाइन मीटिग भी है। सीबीएसई दसवीं का परिणाम समय से जारी करने के लिए तैयारी तेज कर दी गई है।

तय डेडलाइन

5 मई को कमेटी तैयार करना।

10 मई शिक्षकों के विषयवार अंकों का वितरण।

15 मई को बचे असेसमेंट को कराया जाए।

20 मई को अंक अपलोड के लिए पोर्टल खुलेगा।

25 मई को रिजल्ट फाइनल कर भेजा जाएगा।

28 मई को अंकों का मॉडरेशन।

5 जून को सीबीएसई को अंक भेजना।

10 जून तक सभी स्कूलों से अंक पहुंचने पर रिजल्ट जारी होगा।

chat bot
आपका साथी