BRA Bihar University: सीबीएसई के छात्रों को नामांकन के लिए अलग से मिलेगा मौका

BRA Bihar University प्रति कुलपति प्रो.रवींद्र कुमार ने बताया कि इन छात्रों को भी नामांकन के लिए मौका दिया जाएगा। कहा कि स्थिति सामान्य होने के बाद ही नामांकन होगा। ऐसे में छात्रों को घबराने की जरूरत नहीं है।

By Murari KumarEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 11:11 AM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 11:15 AM (IST)
BRA Bihar University: सीबीएसई के छात्रों को नामांकन के लिए अलग से मिलेगा मौका
BRABU में सीबीएसई के छात्रों को नामांकन के लिए अलग से मिलेगा मौका।

मुजफ्फरपुर, जागरण संवाददाता। बीआरए बिहार विवि में स्नातक में नामांकन के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। 30 अप्रैल तक का समय छात्रों को दिया गया है। बिहार बोर्ड के छात्रों की परीक्षा हो चुकी है और उनका परिणाम भी जारी हो चुका है। जबकि, सीबीएसई बोर्ड की ओर से अबतक परीक्षा नहीं ली गई है। इस कारण सीबीएसई के छात्र-छात्राएं आवेदन नहीं कर सके हैं। इस बोर्ड की परीक्षाएं स्थिति ठीक होने के बाद संचालित होंगी। ऐसे में ये छात्र विवि में स्नातक में नामांकन से वंचित हो सकते हैं। इधर, प्रति कुलपति प्रो.रवींद्र कुमार ने बताया कि इन छात्रों को भी नामांकन के लिए मौका दिया जाएगा। कहा कि स्थिति सामान्य होने के बाद ही नामांकन होगा। ऐसे में छात्रों को घबराने की जरूरत नहीं है। बता दें कि विवि में स्नातक के 1.42 लाख सीटों के लिए नामांकन की प्रक्रिया हो रही है। 

नए कॉलेजों में नामांकन के लिए स्थिति अस्पष्ट 

विवि के 28 नए कॉलेजों को इस सत्र में नामांकन के लिए विवि से मंजूरी मिल गई है। हालांकि, सरकार की सहमति के बाद ही इनमें नामांकन की प्रक्रिया हो सकती है। इन कॉलेजों में करीब 20 हजार सीटें होंगी। कुलपति प्रो.हनुमान प्रसाद पांडेय ने बताया कि इन कॉलेजों को मंजूरी के लिए सरकार के पास प्रस्ताव भेजा जा रहा है। यदि वहां से इन्हें स्वीकृति मिल जाती है तो इसमें भी इसी सत्र में नामांकन लिया जा सकेगा। कहा कि बिना संबंधन किसी भी हाल में नामांकन की अनुमति नहीं दी जाएगी। बता दें कि सत्र 2019-22 में डेढ़ दर्जन कॉलेजों में बिना मान्यता के दाखिला लेने का मामला उजागर होने के बाद से विवि की ओर से इन मामलों में सख्ती बरती जा रही है। 

chat bot
आपका साथी