मुजफ्फरपुर में सीबीएसई 12वीं के परीक्षार्थी अच्छे अंक पाकर हुए खुश

डीएवी मालीघाट में नोमान हसन को 94.6 फीसद छवि यादव को 93.4 स्वाती उपाध्याय को 93.4 तान्या कुमारी 93.2 सृजा मंडल 93.2 मधु कुमारी को 94.2 मधु कुमारी को 94.2 प्रगति कुमारी को 92.6 रिया कुमारी को 92 फीसद अंक मिले हैैं।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 09:12 AM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 09:12 AM (IST)
मुजफ्फरपुर में सीबीएसई 12वीं के परीक्षार्थी अच्छे अंक पाकर हुए खुश
बच्चों ने एक-दूसरे को बधाई देकर खुशी का इजहार किया। फोटो- जागरण

मुजफ्फरपुर, जासं। सीबीएसई 12वीं बोर्ड के रिजल्ट में अच्छे अंक पाकर विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे। सनसाइन प्रेप हाईस्कूल के बच्चों ने भी सीबीएसई 12वीं में बाजी मारी है। 90 फीसद वाले आठ, 80 से 89 वाले 43, 70 से 79 वाले 39, 60 से 69 वाले 16 तथा 60 फीसद से कम अंक पाने वाले में मात्र एक विद्यार्थी है। उक्त विद्यालय की अनुष्का प्रिया को 95.6 फीसद, अविषेक कुमार को 93.2, निधि कुमारी पाठक को 92.2, रूबल को 91, राहुल कुमार को 90.8 फीसद अंक मिले। वहीं प्रीमियर एकेडमी स्कूल की अनुष्का राज ने 95 फीसद अंक, शिवम राज ने 93.8, धीरज कुमार ने 93.4, शशि रंजन ने 92.8, अनिशा कुमारी ने 91.8, अनिमा कुमारी को 90.8, रौनक कुमार को 91.8, दीपाली, नीरव कुमार, विशाल कुमार को 90.8 फीसद अंक प्राप्त हुए।

रिजल्ट आते ही दौड़ गई खुशी की लहर

सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट आते ही संत जोसेफ स्कूल में हर्ष का वातावरण हो गया। बच्चों ने एक-दूसरे को बधाई देकर खुशी का इजहार किया। अच्छे अंकों से पास करने का श्रेय विद्यालय की व्यवस्था एवं शिक्षकों को दिया। निदेशक प्रमोद कुमार एवं वरिष्ठ शिक्षक अशोक कुमार ङ्क्षसह, अनिल कुमार, शशिभूषण, एचएम झा, देवेंद्र किशोर, विकास कुमार ङ्क्षसह आदि ने बच्चे के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। ऋषिराज को 96.4 फीसद, अदिति, अनुष्का, देव कुमार, शिवम, अदिति, प्रेरणा कुमारी को अच्छे प्राप्तांक मिले।

डीएवी के परीक्षार्थियों ने मारी बाजी मारी

डीएवी मालीघाट में नोमान हसन को 94.6 फीसद, छवि यादव को 93.4, स्वाती उपाध्याय को 93.4 तान्या कुमारी 93.2, सृजा मंडल 93.2, मधु कुमारी को 94.2, मधु कुमारी को 94.2, प्रगति कुमारी को 92.6, रिया कुमारी को 92 फीसद अंक मिले हैैं।

वहीं, डीएवी बखरी स्कूल के कुंदन कुमार ने 96 फीसद अंक लाकर विद्यालय और परिवार का नाम रोशन किया है। सामंत कुमार भी 96 फीसद अंक लाए हैैं। डीएवी के क्षेत्रीय निदेशक एसके झा ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

डीएवी कांटी में शत-प्रतिशत विद्यार्थी सफल रहे। यहां 89.4 फीसद अंक हासिल कर किशन कुमार पहले व दूसरे स्थान पर दिव्या रानी 87.4 और तीसरे स्थान पर मनीषा कुमारी 77.4 फीसद अंक पाकर रहीं। प्राचार्य मृणाल कांत ने सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

डालफिन पब्लिक स्कूल में टोटल 104 में सौ विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। इसमें पांच विद्यार्थी 90 फीसद से अधिक अंक लाए। 80 फीसद से अधिक वाले 40 व 70 से फीसद से अधिक 49 विद्यार्थी अंक लाए। दिव्यांश दिक्षिता 95 फीसद, खुशी राज 92.2, निखिल भारद्वाज, 91.8, रवि प्रकाश 91.6, आदित्य भूषण 90.4, संस्कारदर्शील 89.6, प्रियांशु राज 89, दाराखशन जमील 89.4, आदित्य वद्र्धन 88.4, रितेश कुमार 87.4 फीसद अंक लाए है। सभी साइंस के विद्यार्थी हैं।

चंद्रशील विद्यापीठ के साकेत को 86.4, कंगन कुमारी को 82.6, जय अनन्या को 81, याशमीन अफरोज को 76.4 फीसद अंक मिले। प्राचार्य कुमोद पुर्णेंदु ने सभी बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

एसआरटी स्कूल में 65 विद्यार्थी पास हुए। 90 फीसद से ऊपर अंक लाने वाली कहकशां तरन्नुम व श्रुति कुमारी, साइंस में 80 फीसद के ऊपर अंक लाने वाले 27 विद्यार्थी हैं। बाकी सभी

ने 60 फीसद से अधिक अंक प्राप्त किए हैं।

मदर टेरेसा विद्यापीठ स्कूल में आदित्य कुमार ठाकुर, पुष्प रंजन 94.4, प्रियांशु कुमार 92.2, कुणाल कश्यप 91.8 और निशा नाथ 90.2 फीसद अंक लाए। दून सीनियर सेकेंड्री स्कूल में वैभव कुमार को 92.4, आयुष कुमार को 81.8, शगुप्ता परवीन, उत्तम कुमार 81, आयुषी सिन्हा 80.6, अदिति प्रिया 80.2, शुभम कुमार 79.6, अरुषी कुमारी 79.6, करुणा निधि उपाध्याय को 79.4 फीसद अंक मिले। सभी साइंस के विद्यार्थी हैं।

एकमे पब्लिक स्कूल के 75 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। साइंस से सानिया कौकब 95, दिव्यांशु आनंद 92, टिकूं कुमार 90 फीसद अंक से उतीर्ण हुई। वहीं वाणिज्य से आकांक्षा कुमारी को 93 फीसद अंक मिले।

होली क्रास के 15 बच्चों ने 90 फीसद से अधिक अंक हासिल किए हैैं। प्राचार्य के अनुसार सुमन शाश्वत को 94.6, सपना पांडेय 94.2, शशांक राज 94, शेखर मयंक 93.8, अदिवका ङ्क्षसह 93.2, प्रज्ञा चंद्र वर्मा 92.8, शरद शशि 92 सिद्धु कुमार सिद्धार्थ, आदित्य रंजन 92 फीसद अंक लाए हैैं।  

chat bot
आपका साथी