पोखर में डूबने से युवक समेत दो की मौत

सकरा प्रखंड अंतर्गत डिहूली इशहाक पंचायत के नारोपट्टी गांव स्थित पोखर में नहाने गए युवक की मौत डूबने से हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 01:16 AM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 01:16 AM (IST)
पोखर में डूबने से युवक समेत दो की मौत
पोखर में डूबने से युवक समेत दो की मौत

मुजफ्फरपुर : सकरा प्रखंड अंतर्गत डिहूली इशहाक पंचायत के नारोपट्टी गांव स्थित पोखर में नहाने गए युवक की मौत डूबने से हो गई। मृतक की पहचान नारोपट्टी निवासी 38 वर्षीय पंकज कुमार के रूप में की गई है। बताया जाता है कि वह शौच के लिए गया था जहां पोखर में स्नान करने लगा। इस दौरान गहरे पानी में चला गया जहां डूब गया। इससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे पोखर से बाहर निकाला। पंचायत की मुखिया सोना देवी ने घटना की सूचना सकरा पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अंत्यपरीक्षण के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। इधर, पंकज के डूबने की खबर मिलते ही पत्नी रीना, पुत्री शोभा, सोनी, पुत्र कालू, रोहित, रोशन का रो- रोकर बुरा हाल हो गया। मुखिया ने कबीर अंत्येष्टि की राशि तीन हजार रुपये मृतक के स्वजन को दी। वहीं, पूर्व प्रमुख अनिल राम ने आपदा कोष से चार लाख का चेक मृतक की पत्नी को सौंपा। बंदरा : प्रखंड के मुन्नी गाव स्थित पोखर में डूबने से एक बालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान वार्ड संख्या तीन निवासी रंजीत माझी के चार वर्षीय पुत्र आकाश कुमार के रूप में हुई। बताया गया कि रंजीत माझी की पत्नी रिंकी देवी अपने बेटे आकाश के साथ बगल के पोखर में कपड़ा धोने गई थी। इसी दौरान आकाश कुमार पोखर में लुढ़क गया, जहा गहरे पानी में जाने से उसकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला जा सका। लोगों ने घटना की सूचना प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को दी। फिर भी कोई पहल न होता देख, शव को मुख्य सड़क पर रखकर मुआवजे की माग करने लगे। सूचना पर पहुंची हत्था ओपी पुलिस ने पीड़ित परिवार को समझाकर शव को अपने कब्जे में ले लिया। ओपी प्रभारी शमीम अख्तर ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

chat bot
आपका साथी