सिलेंडर लदे ट्रक ने बाइक सवार दंपती को रौंदा, पत्नी की मौत

कांटी थाना क्षेत्र के एनएच 28 काटी पेट्रोल पंप के समीप शनिवार की दोपहर सिलेंडर लदे ट्रक ने बाइक सवार दंपती को रौंदा डाला।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 01:47 AM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 01:47 AM (IST)
सिलेंडर लदे ट्रक ने बाइक सवार दंपती को रौंदा, पत्नी की मौत
सिलेंडर लदे ट्रक ने बाइक सवार दंपती को रौंदा, पत्नी की मौत

मुजफ्फरपुर: कांटी थाना क्षेत्र के एनएच 28 काटी पेट्रोल पंप के समीप शनिवार की दोपहर सिलेंडर लदे ट्रक ने बाइक सवार दंपती को रौंदा डाला। इसमें पत्‍‌नी की मौत हो गई, जबकि पति गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया। दुर्घटना के बाद के पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि घायल के बयान पर केस दर्ज किया जाएगा। जानकारी के अनुसार कांटी कस्बा निवासी आकाश अपनी पत्नी 22 वर्षीय शोभा देवी के साथ बाइक से मुजफ्फरपुर जा रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार सिलेंडर लदे ट्रक ने दोनों को कुचल दिया। हादसे के बाद मौके पर ही शोभा की मौत हो गई। स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस ने ठोकर मारने वाले ट्रक को कब्जा में ले लिया, हालाकि चालक फरार हो गया। हादसे के बाद लोग आक्रोशित लोग मुआवजे को लेकर एनएच पर प्रदर्शन करने के लिए उतारू हो गए। जदयू अध्यक्ष महेश प्रसाद साह व अन्य लोगों ने काटी पुलिस व सीओ शिवशकर गुप्ता को इसकी सूचना दी। सीओ की ओर से नियमसंगत मुआवजे का आश्वासन देने पर लोग शात हुए। इधर, पोस्टमार्टम के बाद मायके वाले शव को शेखपुर ढाब ले गए। यहा ससुराल वालों के इंतजार में मायके वाले शव के साथ आठ घटे तक जमे रहे। कहा जा रहा कि बावजूद ससुराल से कोई नहीं पहुंचा। इससे उग्र लोग जीरोमाइल के समीप शोभा के ससुर को बुलाया और रोक लिया। मायके वालों का कहना है कि पति के आने के बाद ही शव का दाह संस्कार किया जाएगा। इस कारण देर शाम तक शव वहीं पड़ा रहा। मायके वालों का कहना है कि यह दुर्घटना नहीं है, बल्कि हत्या कराई गई है। क्योंकि पूर्व में महिला के साथ ससुरावालों द्वारा प्रताड़ित कर मारपीट की जाती थी।

chat bot
आपका साथी