मुजफ्फरपुर में बिजली करंट से दो बच्चों की मौत

सरैया थाना क्षेत्र के रूपौली गाव में बिजली करंट से दो बच्चों की मौत घटनास्थल पर हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 01:13 AM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 01:13 AM (IST)
मुजफ्फरपुर में बिजली करंट से दो बच्चों की मौत
मुजफ्फरपुर में बिजली करंट से दो बच्चों की मौत

मुजफ्फरपुर : सरैया थाना क्षेत्र के रूपौली गाव में बिजली करंट से दो बच्चों की मौत घटनास्थल पर हो गई है। बताया जा रहा है कि बिजली तार टूटकर गिरने के कारण खेल रहे दोनों बच्चे इसकी चपेट में आ गए। मृतकों की शिनाख्त रूपौली निवासी सुरेश कुमार साह के पांच वर्षीय पुत्र रिषभ व खैरा गाव निवासी रविंद्र कुमार साह की आठ वर्षीय पुत्री संजना कुमारी के रूप में की गई है। संजना अपन ननिहाल रूपौली आई थी। घटना के बाद मृतकों के घर में कोहराम मच गया। स्वजन दहाड़ मार कलेजा पीट- पीट रोने लगे। शोर सुनकर आसपास के लोग जुटे, लेकिन तबतक दोनों की मौत हो गई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्वजन के बयान पर मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। इधर, शव पोस्टमार्टम से आने के बाद शाम में ग्रामीणों ने मुआवजे की माग को लेकर रेवा रोड एनएच को ऐमा में जाम कर दिया। ग्रामीण बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर काफी आक्रोशित थे। संबंधित अधिकारी व कर्मी पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे। पूर्व मुखिया राजू सिंह व पंसस अर्जुन गुप्ता ने मृतक के स्वजनों को मुआवजा देने की माग की। थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार यादव ने मौके पर पहुंच बिजली विभाग के अधिकारी से मुआवजे को लेकर दूरभाष पर बात की। बिजली विभाग द्वारा मदद का आश्वासन मिलने व बीडीओ डा. बीएन सिंह द्वारा 20-20 हजार रुपये मिलने के आश्वासन पर लोगों ने सड़क जाम हटाया। दो घटे तक सड़क जाम रहने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

chat bot
आपका साथी