बाइक की ठोकर से साइकिल सवार की मौत

गायघाट थाना क्षेत्र के मैठी दुर्गास्थान के समीप बाइक की ठोकर से साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 01:35 AM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 01:35 AM (IST)
बाइक की ठोकर से साइकिल सवार की मौत
बाइक की ठोकर से साइकिल सवार की मौत

मुजफ्फरपुर : गायघाट थाना क्षेत्र के मैठी दुर्गास्थान के समीप बाइक की ठोकर से साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची एनएचएआइ के एंबुलेंस से एसकेएमसीएच भेजा गया जहा इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान बहादुरपुर निवासी स्व. हरिश्चंद्र पाडे के 45 वर्षीय पुत्र विनय पांडे के रूप में की गई। घटना बुधवार देर शाम की बताई जा रही है। मृतक के स्वजनों ने बताया कि वह घर से दवा लेने के लिए शरफुद्दीनपुर जा रहे थे। इसी बीच सामने से आ रहे बाइक सवार ने जोरदार ठोकर मार दी जिससे विनय गंभीर रूप से घायल हो गए। इतने में ठोकर की आवाज सुनकर दौड़े स्थानीय लोगों ने एनएचएआइ के एंबुलेंस चालक को सूचना दी। ग्रामीणों ने बताया कि ठोकर मारने वाला जख्मी का इलाज कराने की बात कहकर एंबुलेंस से एसकेएमसीएच तक साथ गया। उसके बाद वहा से वह फरार हो गया। प्रभारी थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा स्वजनों को सौंप दिया है। वहीं ठोकर मारने वाली बाइक को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

ठोकर मारने के बाद गड्ढे में पलटे दो ट्रक

गायघाट थाना क्षेत्र के बरुआरी चौक के समीप खड़े ट्रक में तेज रफ्तार में आ रहे एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे दोनों ट्रक सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गया। हालाकि इस हादसे में किसी को हताहत होने की सूचना नहीं है। घटना बुधवार देर रात की बताई जा रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि एक ट्रक पूर्व से एनएच के किनारे खड़ा था। इसी बीच पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे दोनों ट्रक गड्ढे में पलट गया। घटना की आवाज सुन पहुंचे स्थानीय लोगों की मदद से दोनों ट्रकों में चालक समेत फंसे पांच लोगों को सकुशल बाहर निकला गया। बताया जा रहा है कि टक्कर मारने वाला ट्रक गुजरात से हार्डवेयर का सामान लेकर नेपाल के विराटनगर जा रहा था। ट्रक चालक की पहचान राजस्थान के भरतपुर जिला के निवासी राजू कुमार के रूप में की गई। प्रभारी थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस दोनों ट्रकों को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है।

chat bot
आपका साथी