पिकअप वैन ने दो छात्राओं को रौंदा, एक की मौत

मोतीपुर थाना क्षेत्र के पनसलवा के समीप पिकअप वैन की चपेट में आने से साइकिल सवार एक छात्रा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 01:36 AM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 01:36 AM (IST)
पिकअप वैन ने दो छात्राओं को रौंदा, एक की मौत
पिकअप वैन ने दो छात्राओं को रौंदा, एक की मौत

मुजफ्फरपुर : मोतीपुर थाना क्षेत्र के पनसलवा के समीप पिकअप वैन की चपेट में आने से साइकिल सवार एक छात्रा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, दूसरी छात्रा बुरी तरह से घायल हो गई। घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने शव के साथ एनएच-28 को घटों जाम किया। सूचना पर पहुंची पुलिस को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। बाद में अंचल निरीक्षक ने वहां पहुंच लोगों को समझा-बुझाकर शात कराया। इधर, घटना के बाद चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया।

बता दें कि सेंदुवारी गजसिंह गाव की दो छात्राएं ब्रहमपुर मिडिल स्कूल से पढ़कर साइकिल से घर लौट रहीं थीं। इस बीच पनसलवा चौक से आगे दोनों अनियंत्रित पिकअप वैन की चपेट में आ गईं। इनमें से एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दूसरी बुरी तरह से घायल हो गई। लोगों ने खदेड़कर वैन को पकड़ लिया। हालांकि, चालक मौके से फरार हो गया। घटना के विरोध में लोगों ने शव के साथ एन एच -28 को जाम कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, किन्तु लोगों ने उनकी एक न सुनी। इसके बाद अंचल निरीक्षक अश्विनी कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर स्वजनों को मुआवजा देने का भरोसा दिया, तब जाकर लोगों ने जाम हटाया। मृतका की पहचान सेंदुवारी गजसिंह निवासी मो. नत्थू मिया की14 वर्षीय पुत्री सायरा खातून के रूप में हुई है। वहीं, घायल मो. मोतिजान मिया की पुत्री सबीना खातून की चिकित्सा मोतीपुर पीएचसी में कराई गई पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि मामले में अज्ञात चालक के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

chat bot
आपका साथी